Muzaffarnagar शहर में विकास की बातें तो खूब हो रही हैं, लेकिन असल में क्या हो रहा है? यह सवाल हर मुजफ्फरनगरवासी के मन में है। नगर पालिका की योजनाओं पर इस बार उम्मीदें जरूर थीं, लेकिन धरातल पर स्थिति वही है – सफाई का अभाव, सड़कों पर जलभराव, और पेड़ काटने की समस्याएं। शायद मीनाक्षी स्वरूप की अगुवाई में और भी दावे किए जाएंगे, लेकिन जब तक नगर पालिका अपनी बुनियादी जिम्मेदारियों पर ध्यान नहीं देती
