Muzaffarnagar घटना के बाद विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर अपराधी खुलेआम हत्या कर सकते हैं, तो यह प्रशासन की विफलता है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी घटना पर संज्ञान लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
