Tuesday, December 9, 2025
Homeमध्य प्रदेशपांच दिवसीय 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ   खेल...

पांच दिवसीय 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ   खेल की क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही जीत हैं– उदयप्रताप सिह

संवाददाता राजा शर्मा गाडरवारा 

पांच दिवसीय 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेल की क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही जीत हैं– उदयप्रताप सिह

गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के उल्लेखनीय प्रयासों एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 19 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बीते गुरूवार को स्थानीय पुराना कॉलेज स्थित रूद्र मैदान पर हो गया।

17 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के सभी मान्यता प्राप्त 33 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 759 खिलाड़ी एवं 165 ऑफीशियल्स शामिल हो रहे है। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह का विधिवत शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चना कर किया गया।

 

कार्यक्रम मे प्रतियोगिता के समस्त दलों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया।

उदघाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह नें कहा कि हमारे देश के विभिन्न राज्यों से टीमे यहाँ प्रतियोगिता मे सहभागिता कर रही है जो कि प्रसन्नता की बात है। विविधता मे एकता का साक्षात् उदाहरण आज गाडरवारा मे देखने मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि खिलाडी यदि अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे तो जीत मिलती हैं। यह अवसर बच्चों को प्रोत्साहित करने का हैं। सभी स्कूल अपने यहाँ के छात्र छात्राओं को मैच दिखाने के लिए जरूर लेकर आये जिससे कि बच्चे बाहर से आये खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख सकें और सीख सकें।

 

उन्होने कहा कि यहाँ से अभिनेता आशुतोष राणा ने संस्कृति को आगे बढ़ाया हैं। गाडरवारा के लोग दूसरे राज्यों से आये खिलाड़ियों की चिंता कर सहयोग कर रहे हैं ये प्रेरणादायी हैं।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा के पूर्व सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति की झलक इस आयोजन मे देखने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि गाडरवारा मप्र की विशिष्ट नगरी हैं। आचार्य रजनीश का कर्म क्षेत्र यह शहर रहा हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमें बेहतर मैच देखने मिलेंगे। पिछले वर्ष राष्ट्रीय कबड्डी के आयोजन के बाद इस वर्ष राष्ट्रीय व्हालीबॉल का आयोजन मंत्री श्री सिंह के प्रयासो से संभव हुआ हैं।

 

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य रामसनेही पाठक नें कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हमारे जिले मे होना गौरव का विषय है।

कार्यक्रम मे कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने कहा कि खेलो से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता हैं। यहाँ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के खेल को देखकर हमारे यहाँ के बच्चे भी सीखेंगे।

 

कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या नें प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आयोजन से जुडी जानकारी प्रस्तुत की । कार्यक्रम मे छात्रा सौम्या तोमर नें शपथ दिलाई।

 

कार्यक्रम मे शासकीय कन्या उ मा विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं नें सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये।

 

उदघाटन कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया,पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक, भैयाराम पटेल,नगर परिषद अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीणा अभिलाष मिश्रा, वीरेंद्र फौजदार,मुकेश मरैया, जिला पंचायत सदस्य योगेश कौरव, ऋचा स्थापक, धनंजय पटैल, अंजू शुक्ला,पूर्व नपा अध्यक्ष नवनीत चाचा, राजेंद्र साहू,मिनेन्द्र डागा, अनूप जैन, राजेश जैन, घनश्याम राजपूत, ठा राजीव सिंह, डॉ हरगोविंद पटेल,मिनेन्द्र डागा, प्रियांक जैन, राव संदीप सिंह, चंद्रकांत शर्मा,शैलेन्द्र जैन नंदकिशोर ठाकुर, शुभम राजपूत,अशोक भार्गव के अलावा लोक शिक्षण संचनालय से उप संचालक आलोक खरे, संयुक्त संचालक जबलपुर संभाग अरुण इंगले, एसडीएम कलावती ब्यारे, डीपीसी मनीष चौकसे, सहायक संचालक सीमा डोंगरे, नीलम मरावी, बीआरसी डी के पटेल, संदीप स्थापक सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार गण एवं विभिन्न राज्यों से आये खिलाडी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments