संवाददाता राजा शर्मा
हीरा ज्वेलर्स गाडरवारा द्वारा आयोजित बंपर महा ड्रॉ
गाडरवारा । हीरा ज्वेलर्स गाडरवारा प्रा. लि. द्वारा बंपर महा ड्रॉ 7 दिसंबर को होटल हीरा पार्क आयोजित किया गया।
महा बम्पर ड्रा का कूपन एक छोटी सी बच्ची से निकलवाया गया ।
इस ड्रा में मुख्य पुरस्कार किसना डायमंड द्वारा 1 कार का बंपर इनाम समक्ष मालवीय साहावन साले चोका को मिला।
2 होंडा स्कूटी के विजेता भूपेंद्र पटेल थलवाड़ा एवं हरप्रसाद विश्नोई गाडरवारा विजेता बने ।
11 भाग्यशाली विजेताओं को ,1 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड कॉइन दिए गए,
जिसमे संजय भार्गव, महेश अधरुज, चंदहास तोमर, स्वाती अरेले, जयहिंद राजपूत, प्रोहित ढिमोले, राजेन्द्र रघुवंशी, विनोद कौरव, स्वाती कौरव, योगेश कौरव, रामदीन रघुवंशी विजेता रहे।
इलेक्ट्रिकल उपकरण में हर 75 कूपन पर सुनिश्चित उपहार भी प्रदान किए गए जिसमे गैस चूल्हा विजेता सहज गुप्ता, प्रेस विजेता प्रमोद लोधी, वाशिंग मशीन नागेंद्र पवैया, एल ई डी टी व्ही तखत सिंह राजपूत, फ्रिज विजेता केशर सिंह गुर्जर बने ।

बंपर महा ड्रॉ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनीता पटेल, पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, नरेश पाठक, उद्योगपति विनीत महेश्वरी, सुभाष जैन, नया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण सोनी ने हीरा ज्वेलर्स द्वारा ग्राहकों के लिये किये गए उपहार ड्रा योजना की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि पूरे महाकौशल क्षेत्र में हीरा ज्वेलर्स ने ख्याति अर्जित की है,
उनकी विश्वसनीयता का परिणाम है कि आज जिनेश जैन सजल जैन। हीरा ज्वेलर्स ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है । स्वागत भाषण में हीरा ज्वेलर्स के संचालक जिनेश जैन ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी सफलता का परिणाम है । ग्राहकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए हम एक ओर नए शोरूम का नगर जल्द शुभारंभ करने वाले है ।
हीरा ज्वेलर्स के संचालक सजल जैन ने बताया कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हमने तोहफे के रूप में बंपर महा ड्रा का आयोजन किया था । हीरा ज्वेलर्स सभी भाग्यशाली विजेताओं को बधाई देता है जिन्हें कार स्कूटी व ओर भी उपहार मिले हैं । मंच संचालन सत्य प्रकाश बसेड़िया ने करते बताया कि हीरा ज्वेलर्स ग्राहकों के फायदे के लिए आने वाले समय में और भी उपहार योजनाए लेकर आते रहेंगे । इस मौके पर शहर के गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने भाग्यशाली विजेताओं को अपनी बधाइयां दी ।
