संवाददाता राजा शर्मा
गाडरवारा। बीते रविवार को शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वी एवं 10 वी के छात्र छात्राओं के लिए विकासखंड स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा क्षेत्र के सांदीपनी विद्यालय साईंखेड़ा एवं उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में आयोजित की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक विज्ञान एवं दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित हुई ।
कुछ छात्रों ने दोनों विषय की परीक्षा में सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के केंद्र पर विज्ञान विषय में 146 में से 117 एवं गणित विषय में 146 में से 133 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। इसी प्रकार सांदीपनी विद्यालय साईंखेड़ा में 168 में से 133 ने विज्ञान एवं 138 ने गणित विषय की परीक्षा दी।
इस परीक्षा के आयोजन में सांदीपनी विद्यालय में प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा, मनीष शंकर तिवारी, भानु राजपूत एवं उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में प्राचार्य भूपेश ठाकुर, सत्यम ताम्रकार, हेमंत शुक्ला, काशीराम रजक, शिवम नागा सहित पर्यवेक्षको का सहयोग रहा। परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह से ही छात्र छात्राएं केन्द्रो पर आना प्रारंभ हो गये थे।
