Sunday, December 7, 2025
Homeब्रेकिंगराजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश, दौसा में मचाया कहर

राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश, दौसा में मचाया कहर

दौसा.

राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। दौसा में 258 एमएम तथा करौली में आज 207 एमएम  बारिश हो चुकी है। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे से शुरू हुई बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया। सुबह साढ़े 8 बजे तक यहां 135 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों के लिए यहां रुक-रुककर तेज वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान है।

प्रदेश में आज सवेरे से अत्यंत तेज वर्षा हो रही है। करौली और दौसा में समेत जयपुर, गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बहरोड़, सवाई माधोपुर और भरतपुर में भारी वर्षा हुई है। करौली व दौसा में पहले से ही बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, वहीं सोमवार को हुई भीषण बारिश ने यहां स्थिति और ज्यादा विकट कर दी है। आज दौसा में 258 एमएम तथा करौली में 207 एमएम बारिश हो चुकी है। भरतपुर में 74 एमएम, गंगापुर सिटी में 117 एमएम, जयपुर में 135 एमएम, कोटपूतली में 71 एमएम, सवाई माधोपुर में 168 एमएम बारिश हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments