Thursday, August 14, 2025
Homeमध्य प्रदेशदेवर और भाभी तीन दिन से घर से थे लापता, मिला देवर...

देवर और भाभी तीन दिन से घर से थे लापता, मिला देवर का शव, भाभी मिली जिंदा

 छतरपुर
 गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब कुएं में एक युवक का शव और एक महिला जिंदा हालत में नजर आई। दोनों रिश्‍ते में देवर-भाभी थे। दोनों तीन दिनों से घर से लापता थे। इसके बाद इनकी तलाश की जा रही थी।

कुंए में मिले दोनों

पुलिस के अनुसार यह घटना बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के बमनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डंकटया हार की है। गांव के कुएं में तीन दिन से लापता देवर का शव और भाभी जिंदा हालत में मिली है। इसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सोमवार की रात से थे लापता

मृतक के बड़े भाई के मुताबिक उसका 22 वर्षीय छोटा भाई छोटू उर्फ राज बंसल तथा दूसरे भाई महेश बंसल की बीस वर्षीय पत्नी सविता बंसल सोमवार की रात से लापता थे। तीन दिन बाद डंकटया हार में स्थित पानी से लबालब भरे कुएं में दोनों मिले।

फूल गया था युवक का शव

बड़े भाई ने बताया कि छोटे भाई छोटू का फूला हुआ दुर्गंध युक्त शव मिला तो दूसरी ओर छोटू की भाभी सविता उसी कुएं में जिंदा हालत में मिली, उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना स्थल पुलिस थाना से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हुई है।

शव का पोस्‍टमार्टम कराया

फिलहाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मौका पंचनामा बनाते हुए शव को कुएं से निकाल लिया गया है। बड़ामलहरा सीएचसी में युवक के शव पोस्टमार्टम कराकर पुलिस घटनाक्रम के अनसुलझे सवालों को सुलझाने में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments