Homeदेशधीरेंन्द्रकृष्ण शास्त्री के कलश यात्रा में चोर लूट कर ले गए... धीरेंन्द्रकृष्ण शास्त्री के कलश यात्रा में चोर लूट कर ले गए लाखों के गहन जेवरात …….
धीरेंन्द्र कृष्ण शास्त्री की कलश यात्रा में चोर लूट कर ले गए लाखों के गहन जेवरात …….
आकाश तिवारी की रिपोर्ट नरसिंहपुर से………
खबर नरसिंहपुर से जहां आज कलश यात्रा का आयोजन में सम्मिलित हुई महिलाओं के साथ लूट की वारदात हुई । नरसिंहपुर जिले के मुख्यालय के नवल गांव में बागेश्वर धाम की हनुमत कथा का आयोजन किया जाना था। इसके पूर्व कंदेली में सदर मड़िंया से सिंहपुर बाईपास तक निकाली जानी थी कलश यात्रा इस कलश यात्रा में हजारों की महिलाएं इस आयोजन में सम्मिलित हुई और कई महिलाओं के साथ कलश यात्रा में सम्मिलित होने आई कई महिलाएं के गहने चोरी हो गए ।
आपको बता दे नवलगांव में बागेश्वर धाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन शुरू होगा इसके पूर्व गुरुवार की सभा सदर मडिंया से सिंहपुर बाईपास तक निकल जा रही कलश यात्रा पहुंची कई महिलाओं के गने चोरी हो गए ।
आपको बता दें की कलश यात्रा में सम्मिलित एक दर्जन महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग हजारों रुपए की कीमत के मंगलसूत्र सोने के जेवर चोरी हो गए और मंदिर में महिलाएं रोती बिलखतीं नजर आई , उनकी कोई शुद्ध लेने वाला कोई नहीं था । फिर पहुंची थाने जहां उन्होंने अपने साथ हुई लूट की शिकायत पुलिस से की और अपनी साथ हुई आप बीती पुलिस को सुनाई और शिकायत की ।
महिलाओं के बताएं अनुसार लगभग सभी महिलाओं के जेवरात पांच लाख से ऊपर की राशि के हो सकते हैं , यह बड़ी घटना जिले के लिए बड़ी ही दुखद है , आपको बता दें कि जिले में हो रहे विशाल आयोजन के आयोजकों ने सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जिससे चोरों और अव्यवस्था फैली हुई है, कल सुबह ही कलश यात्रा में लुटेरी गैंग सम्मिलित रही जिसने एक दर्जन से ज्यादा भक्ति महिलाओं के एक-एक कर मंगलसूत्र और सोने के जेवर झपट लिए वह महिला रोती बिलखती रही और परिजनों के साथ थाने शिकायत करने पहुंची ।


इनका कहना है….………*
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया की यह चैन स्नैकिंग की घटना नहीं है , इसे चोरी कहेंगे ,और हम तीन-चार महिलाओं को से पूछताछ कर रहे हैं और यह महिलाएं देवास , इंदौर तरफ की निवासी बता रही है , जांच चल रही है इस लूट का खुलासा हम जल्द करेंगे जय हिंद…..*
इस प्रकार की वारदात देवास के छेत्र की महिला गेंग करती है. बस में भी ये ही ऐसे लूट के कारनामें करती है.