Friday, December 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशअंतरराष्ट्रीय कथावाचक मुरारी बापू का हुआ गाडरवारा आगमन

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मुरारी बापू का हुआ गाडरवारा आगमन

संवाददाता राजा शर्मा 

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मुरारी बापू का हुआ गाडरवारा आगमन

मुरारी बापू हेलीकॉप्टर से गाडरवारा में शिवांगन हेलीपैड पर उतरे ।

हेलीपैड से सर्वप्रथम मुरारी बापू ने विश्वप्रसिद्ध ओशो रजनीश की भूमि पर बने ओशो लीला आश्रम में भ्रमण किया , ओशो के स्थल पर उनके जीवन को स्मरण कर शांति की अनुभूति लेते हुए ओशो शब्द को परिभाषित किया ।

ओशो को परिभाषित करते हुए बोले , मेरे मन मे ओशो का मतलव O own (खुद का), S se (silence)का मतलव शांति से, h से happiness ( प्रसन्नता ) O से आधार कहते हुए ,अपने स्वयं को मुरारी बापू ओशो कहते है ,ओशो की धरा पर बड़ी प्रशननता महसूस करते है

तत्पश्चात आदर्श स्कूल भ्रमण कर, हेलीकॉप्टर से गंतव्य जबलपुर निकल गए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments