Friday, December 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशआपदा प्रबंधन के तहत् प्रशिक्षण का आयोजन

आपदा प्रबंधन के तहत् प्रशिक्षण का आयोजन

संवाददाता राजा शर्मा 

आपदा प्रबंधन के तहत् प्रशिक्षण

ग्राम पंचायत देवरी जनपद साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर में आज दिन गुरूवार को शास, हाई सेकण्डरी स्कूल देवरी में आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल व समाज कल्याण सेवा परिषद् के दारा तहसील सवन्यमक ( मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र कौरव जी) दारा आपदा प्रबंधन पर सपूर्ण जानकारी दी गई जिसमें आपदा से निपटने के उपाय बताये गये एवं आपदा प्रबंधन समितियों का गठन किया गया,व महत्वपूर्ण टोल फ्री नं, की भी जानकारी दी गई। जेसे राज्य आपदा 1070,जिला आपदा1079, पुलिस हेल्प 112.महिला हेल्प 1091 अग्नि हेल्प101आदि प्रकार की सपूर्ण जानकारी हाई स्कूल के छात्र छात्राओं की दी गई ।

प्रशिक्षण के दौरान स्कूल प्राचार्य परमाजी उपाध्याय, अकित अग्रवाल, सरपंच, श्रीमति विनीता राजेश पटैल, रोजगार सहायक भूवनलाला गुर्जर उपस्थिति रहै।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments