संवाददाता राजा शर्मा
सीएमएचओ मिश्रा की मिलीभगत से चल रहे झोलाछाप डाक्टर की अवैध क्लिनिक
नरसिंहपुर में इन दिनों के झोलाछाप डॉक्टरों को खुली छूट प्राप्त हो गई, आमतौर पर झोलाछाप डॉक्टर इंजेक्शन बॉटल लगाकर अपना क्लीनिक लुक छुपकर चला रहे थे , जैसे ही सीएमएचओ मिश्रा ने नरसिंहपुर जिले का पदभार संभाला वैसे ही अब झोलाछाप डॉक्टरों ने बाबासीर जैसे ऑपरेशन अपनी क्लिनिक में करना प्रारंभ कर दिया
आयुर्वेदिक इलाज करने वाले डॉक्टर एलोपैथिक दवाओं को मरीजों को लिखना शुरू कर दिया।

इस बारे में हमने सीएमएचओ मनीष मिश्रा से संपर्क कर , ग्राम कोंडिया रोड़ पुल के पास स्तिथ झोलाछाप डॉक्टरों के विषय में अवगत कराया एवम् पर्याप्त सबूत के साथ, झोलाछाप डॉक्टरों अवैध डिग्री एवम् पूर्ण पते के बारे में जानकारी दी गई । इस पर सीएमएचओ मिश्रा ने जल्द कठोर कार्यवाही कराएंगे का आश्वाशन दिया गया

लेकिन आज 10 दिन बाद भी कार्यवाही तो दूर की बात झोलाछाप डॉक्टरों के पास तक ना पहुंच पाएं ।
आपको बता दें पूर्व में भी चांदसी दवाखाना, को बंद किया जा चुका है एवम् सूत्रों के अनुसार मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं , किंतु यह अभी भी संचालित किया जा रहा है।
