Homeमध्य प्रदेशयातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के पुलिस ने किया फतवा जारी... यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के पुलिस ने किया फतवा जारी .……
यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के पुलिस ने किया फतवा जारी .…… खबर नरसिंहपुर से जहां पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की आमजनों से अपील एडबाईजरी का पालन करें ताकि असुविधा से बचा जा सके। जिले के नवलगांव में दिनाँक 06.06.2024 से 10.06.2024 तक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी (बागेश्वर धाम) द्वारा कथा एवं दिव्य दरबार कार्यक्रम के दौरान आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये रूट एवं पार्किंग व्यवस्था तय की गयी है। पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा आमजनों से अपील की गयी है कि एडबाईजरी का पालन करें ताकि असुविधा से बचा जा सके। शहर मे सुबह 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहन मालवाहक डम्फर आदि का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा ।
शहर के आटो- रिक्शा की यातायात व्यवस्था :-* रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 01 एंव बस स्टैण्ड से चलने वाले आटो- रिक्शा जेल तिराहा विपतपुरा अण्डर ब्रिज मगरधा तिराहा से छिन्दवाडा ब्रिज से होते हुए ग्राम कोदसा होते हुए दी गई पार्किंग (नहर के पास आटो स्टैण्ड) पर यात्रियों को छोडेंगे एवं इसी मार्ग से वापस यात्रियों को लेकर बस स्टैण्ड व रेल्वे स्टेशन छोडेंगे ।
रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 02 पर उतरने वाले यात्रियो को प्लेटफार्म नं. 02 आटो स्टेण्ड से मारुति शोरुम के सामने कट प्वाईंट से, मगरधा तिराहा से छिन्दवाडा ब्रिज से होते हुए ग्राम कोदसा होते हुए दी गई पार्किंग (नहर के पास आटो स्टैण्ड) पर यात्रियों को छोडेंगे एवं इसी मार्ग से वापस यात्रियों को लेकर बस स्टैण्ड व रेल्वे स्टेशन छोडेंगे । नगर पालिका एंव सुभाष चौक से आने वाले आटो सिंहपुर तिराहा बरगी फाटक ब्रिज से छिन्दवाडा ब्रिज से होते हुए ग्राम कोदसा होते हुए दी गई पार्किंग (नहर के पास आटो स्टैण्ड) पर यात्रियों को छोडेंगे एवं इसी मार्ग से वापस आएगें ।
क्शहर से चलने वाली बसो के संबंध मे :-* (क) शहर से चलने वाली नियमित बसे जो गोटेगाँव सिवनी जबलपुर को जाएगी वह सम्पूर्ण यात्री बसे बस स्टेण्ड से रेल्वे स्टेशनरेल्वे फाटक खमतरा से होते हुए हाईवे पर जाएगी व इसी मार्ग से वापस आएगी ।
(ख) गाडरवारा तेन्दुखेडा सागर को जाने वाली बसे बस स्टैण्ड से रेल्वे स्टेशन रेल्वेफाटक खमतरा होते हुए हाईवे पर जाएगी एवं छिन्दवाडा हाईवे ब्रिज के ऊपर से जाएगी कोई भी बस छिन्दवाडा ब्रिज के नीचे के दोनो मार्गो का उपयोग नही करेगी ।
(ग) छिन्दवाडा जाने वाली यात्री बसे बस स्टैण्ड से रेल्वे स्टेशन रेल्वेफाटक खमतरा होते हुए सिंहपुर चौकी के सामने से होते हुए नियमित मार्ग से जाएगी छिन्दवाडा हाईवे ब्रिज के नीचे किसी भी सूरत मे नही रुकेगी।
(घ) बस स्टैण्ड से बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम मे जाने वाले श्रृद्धालुओं को ले जाने वाली बस बस स्टैण्ड से रेल्वे स्टेशन रेल्वेफाटक खमतरा होते हुए सिंहपुर ग्राम निवारी तिराहा छिन्दवाडा हाईवे तक जा कर श्रृद्धालुओं को छोड इसी मार्ग से वापस आएगी ।
👉 *ट्रको के लिये निर्देश :-* (क) बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा छूटने के 01 घण्टे पूर्व हाईवे पर चलने वाले भारी वाहन ट्रक, कण्टेनर, डम्फर जो मुंगवानी से नरसिंहपुर की ओर आएगे वह मुंगवानी के पास ही रोक दिये जाऐगे जिन्हे जल्दी है वह मार्ग परिवर्तन कर लखनादौन होते जा सकते है ।
(ख) बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा छूटने के 01 घण्टे पूर्व हाईवे पर चलने वाले भारी वाहन ट्रक, कण्टेनर, डम्फर जो ट्रक गाडरवारा करेली सागर तरफ से नरसिंहपुर की ओर आएगे वह कठोतिया के पास ही रोक दिये जाऐगे जिन्हे जल्दी है वह मार्ग परिवर्तन कर राजमार्ग सुआतला सरसला होते हुए जबलपुर से आगे जा सकते है ।
(ग) बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा छूटने के 01 घण्टे पूर्व छिन्दवाडा हाईवे पर चलने वाले भारी वाहन ट्रक, कण्टेनर, डम्फर जो छिन्दवाडा से नरसिंहपुर की तरफ आएगे वह जैतपुर टोल प्लाजा पर ही रोक दिये जाऐगे जिन्हे जल्दी है वह मार्ग परिवर्तन कर लालपुल,उसरी से गोरखपुर मुंगवानी होते हुए हाईवे पर जा सकते है ।
(घ) बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा छूटने के 01 घण्टे पूर्व जबलपुर गोटेगाँव तरफ से नरसिंहपुर आने वाले भारी वाहन ट्रक, कण्टेनर, डम्फर को दादा महाराज के पहले बहोरीपार मे ही रोक दिया जाएगे।
👉 *श्रृद्धालुओं को लेकर आने वाले वाहनो के लिये पार्किंग व्यवस्था :–* (क) छिन्दवाडा सागर गाडरवारा नरसिंहपुर शहर तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं के वाहन कथा स्थल जाने वाले सिंहपुर गाँव प्रवेश द्वार से होते हुए महाजन जी के खेत मे जो कथा स्थल से 02 किलोमीटर की दूरी पर है उसमे पार्किंग करेगे ।
(ख) जबलपुर एंव सिवनी तरफ से आने वाले वाहनो को दांगीढाना रोड से होते हुए खुरपा गाँव से होते हुए पटेल जी के खेत मे बनी पार्किंग मे वाहन खडे किए जाएगे यह पार्किंग भरने के बाद खुरपा गाँव तिराहे से रानी पिपरिया गाँव रोड पर स्थित पंडित जी व धोरेलिया जी के खेत मे जो आमने सामने है पर पार्किंग की जाएगी ।
(ग) अमरवाडा हर्रई ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वाहन भैसा कल्याणपुर बारुरेवा गाँव से होते हुए कथा स्थल के पास सागर लोधी के खेत मे मोटर साईकल चार पहिया वाहन पार्क किये जाएगे ।
👉 *श्रृद्धालुओं को लेकर आने वाले वाहनो के लिये पार्किंग व्यवस्था बारिश होने की दशा मे :–* (क) छिन्दवाडा तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं के वाहन कथा स्थल जाने वाले गेट के पास सवारी को उतारने के पश्चात लोकीपार पानी की टंकी के पास वाली पार्किंग मे वाहन खडा करेंगे ।
(ख) सागर गाडरवारा व नरसिंहपुर शहर से आने वाले श्रृद्धलुओं के वाहन कथा स्थल जाने वाले गेट के पास सवारी को उतारने के पश्चात शुगर मिल, वेयर हाउस व सिंहपुर चौकी जाने वाले रोड के किनारे वाहन खडे करेगे साथ ही तीनो पार्किंग भर जाने के पश्चात लोकीपार रोड वाली पार्किंग मे वाहन खडे करेंगे।
(ग) जबलपुर एंव सिवनी तरफ से आने वाले वाहनो को दांगीढाना रोड से होते हुए खुरपा गाँव स्थित पशु प्रजनन केन्द्र के सामने तथा धोरेलिया जी के स्कूल तथा धार खुरपा वाली रोड किनारे वाहन पार्किंग की जाएगी ।