Tuesday, August 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़5 लाख के इनामी नक्सली अजय ने किया आत्मसमर्पण

5 लाख के इनामी नक्सली अजय ने किया आत्मसमर्पण

धमतरी

छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर धमतरी में 5 लाख के इनामी नक्सली अजय ने आत्मसमर्पण किया है. बताया जा रहा कि अजय सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य और रावस समन्वय का डिप्टी कमांडर था. डिप्टी कमांडर अजय हत्या, मुठभेड़, आईडी लगाने समेत कई घटनाओं में शामिल रहा है. एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने पत्रकारवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया.

इन बड़ी घटनाओं में रहा शामिल

    वर्ष 2017 में थाना खल्लारी ग्राम जोगीबिरदो के 01 ग्रामीण की हत्या में शामिल था।
    वर्ष 2018 में थाना बोरई ग्राम कारीपानी मुख्य मार्ग में पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध किया गया था।
    2018 थाना खल्लारी ग्राम एकावारी में रोड किनारे 05 किग्रा टिफिन बम गड़ाया था।
    वर्ष 2020 में थाना नगरी ग्राम घोरागांव पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिससे गोबरा एलओएस. कमांडर रवि मारा गया था, उसमें शामिल था।
    वर्ष 2020 थाना मेचका ग्राम उजरावन के एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था।
    वर्ष 2021 भाना खल्लारी ग्राम गादुल‌ बाहरा में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था।
    2021 थाना खल्लारी ग्राम आमझर के 01ग्रामीण की हत्या में शामिल था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments