Thursday, May 8, 2025
Homeराजनीतिलाखों की लागत से निर्मित पुलिया अनुपयोगी हो रहा साबित

लाखों की लागत से निर्मित पुलिया अनुपयोगी हो रहा साबित

लाखों की लागत से निर्मित पुलिया अनुपयोगी हो रहा साबित

ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही समस्या

रोड लेवल से निचले स्तर में है पुलिया की ऊपरी सतह

डिंडौरी
जनपद डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणडीह का मामला वैसे तो ग्राम पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में लाखों खर्च के बाद भी या तो उपयोगी साबित नहीं हो रहे हैं तो कहीं पहली बारिस में ही बह जाते हैं या फिर निर्माण कार्य जिस उद्देश्य से किया जाता है उस उद्देश्य से ही कोसों दूर रह जाते हैं ऐसा ही मामला जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणड़ीह का सामने आया है जहां पर विद्यालय के रास्ते में पुलिया का निर्माण तो कर दिया गया पर पुलिया के दोनों और पानी का भराव होने से कीचड़ ही कीचड़ हो गया है जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं रोड भी जगह-जगह से बह रही है

पुलिया नीचे होने के कारण रोड पर आ रहा पानी

पुलिया में जिस जगह पानी आना है वह सतह पुलिया की वाल के बराबर है जिस वजह से खेत का पानी  रोड़ को खराब कर रहा है तो वहीं पुलिया के दोनों ओर रोड़ पर पानी भरा होने से कीचड़ हो रहे हैं

उपयंत्री महोदय भी इस मामले से अनजान

निर्माण कार्य उपयंत्री की देखरेख में किया जाता है पर नारायणड़ीह रैयत के प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग में निर्मित पुलिया को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपयंत्री महोदय के द्वारा पुलिया निर्माण का निरीक्षण ही नहीं किया गया है तभी तो पुलिया का निर्माण पुलिया के ऊपरी सतह को एवं पानी निकासी को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है इससे स्पष्ट होता है कि उपयंत्री महोदय पुलिया निर्माण से अनजान है

नौनिहाल छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में होती है परेशानी

प्राथमिक शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को रोज विद्यालय आने-जाने में कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है जिसे भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है

निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी नहीं लगाया गया साइन बोर्ड

ग्राम पंचायत नारायणड़ीह के प्राथमिक शाला रोड में पुलिया का निर्माण तो करा दिया गया पर निर्माण के चार माह बाद भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे ग्रामीणों को ना ही योजना के बारे में जानकारी मिल पा रही है और ना ही लागत राशि की जानकारी हो पा रही है, की पुलिया का निर्माण किस योजना से एवं कितने की लागत से कराई गई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments