Tuesday, August 12, 2025
Homeमध्य प्रदेशसक्षम संगठन सीहोर ने दिव्याँग बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन उत्सव

सक्षम संगठन सीहोर ने दिव्याँग बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन उत्सव

सक्षम संगठन सीहोर ने दिव्याँग बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन उत्सव

 सीहोर

        दिव्यांगों के हित में कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) संगठन जिला सीहोर मध्य भारत प्रांत द्वारा संस्कृति एकेडमी, चिंताहरण कालोनी, गणेश मंदिर रोड, सीहोर में दिव्याँग बच्चों के साथ समावेशी रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लित मुख्य वक्ता श्रीमति उषा जी शर्मा सेवानिवृत्त महिला बाल विकास, मुख्य अतिथि श्रीमती उमा जी पालीवाल, अध्यक्षता श्रीमती सुनीता सोनी जी प्राचार्य संस्कृति एकेडमी व विशेष अतिथि श्रीमती हर्षा जी राठौर, ऋषिराज जी शर्मा द्वारा किया गया ।

संस्कृति एकेडमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना की एवं अथितियों व वसुंधरा विशेष विद्यालय के दिव्याँग बच्चों का स्वागतगीत से स्वागत किया। इसके पश्चात सक्षम ज़िला अध्यक्ष अर्जुन सिंह जी द्वारा संगठन के कार्यों को साझा किया एवं दिव्यांगजनों को मुख्य धारा में लाकर एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए अपने योगदान देने की बात कही ।तत्पश्यात् सक्षम जिला उपाध्यक्ष हरि नारायण जी वर्मा ने सक्षम के कार्य उद्देश्य एवं समाज सेवा के क्षैत्र में दिव्यंगो की सहभागीता हेतु सहयोग के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। सक्षम सभी 21 प्रकार की दिव्यांगता के लिए कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि सक्षम संगठन द्वारा रक्षाबंधन उत्सव दिव्याँगजनों के बीच मनाया जाता है जिससे हम दिव्याँगजानो की सेवा व रक्षा कर सके ।

मुख्य वक्ता श्रीमति उषा जी शर्मा ने दिव्यांगजन व नारी शक्ति को सशक्त बनाने हेतु प्रेरणा दी । इसके उपरांत हर्षोल्लास के साथ सभी अतिथियों व विद्यार्थियों ने वसुंधरा विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को राखी बांधी गई । सभी बहुत आनंदित हुए, कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों ने दिव्याँग बच्चों को गिफ्ट,पेन, कॉपी,चॉकलेट एवं फल वितरित किए।
इस अवसर पर सक्षम के जिला सचिव प्रदीप नागिया जी, जिला सह कोषाध्यक्ष कमल धनगर, जिला कार्यकारिणी सदस्य कमलेश राठौर, जिला कार्यकारिणी सदस्य आर.एस. मकवाना, जिला कार्यकारिणी सदस्य तरुण श्रीवास्तव, मनोज जी जैन,श्रीमति अंजना राठौर, श्रीमती अल्का सोलंकी, विद्यालय शिक्षक परिवार व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप जी नागिया ज़िला सचिव द्वारा किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments