Tuesday, August 12, 2025
Homeब्रेकिंगवायरल वीडियो: स्कूली बस से बच्चो को उफनाते नाले से ले जाने...

वायरल वीडियो: स्कूली बस से बच्चो को उफनाते नाले से ले जाने पर बस चालक, स्कूल संचालक एवं प्रिसिंपल पर एफआईआरदर्ज

अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान (भा.पु.से.) के निर्देशन में आज शनिवार को सोशल मीडिया में उफनाते नाले से स्कूली बच्चो की जान जोखिम में डालकर स्कूली बस को ले जाते पाये जाने का एक वीडियो वायरल होना पाये जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में बस चालक स्कूल संचालक एवं प्रिसिंपल पर एफ. आई.आर. दर्ज की जाकर बस को जप्त कर बस चालक को गिरफ्तार किया गया है।

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन द्वारा जानकारी दी गई कि गत रात्रि जिले मेंलगातार वर्षा के चलते सभी नदी नालो में जल का स्तर बढ़ता चला गया इसी बीच सोशल मीडिया में 22 सेकण्ड का वीडियो वायरल हुआ जिसमें बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर की स्कूल बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 का चालक द्वारा बस को कोयलारीटोला नाला मौहरी गांव के पास पानी से ओवर फ्लो हो रहे उफनाते नाला में, बारिश होने की वजह से नाला के पुलिया के ऊपर पानी बह रही था, नाला के ऊपर बहते पानी में वाहन चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक बस में बैठे स्कूली बच्चो का जीवन खतरे में डालकर वाहन को खतरनाक तरीके से चलाते हुए नाला पार करते दिख रहा है। नाला पार करते समय स्कूली बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 के चालक के द्वारा जानबूझकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्कूली बच्चो का जीवन खतरे में खतरनाक तरीके से कोयलारीटोला नाला के ऊपर बहते तेज पानी में वाहन को चलाकर नाला पार किया गया है।

उक्त वीडियो की तस्दीक करने पर बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरकंटक रोड अनूपपुर का होना पाया गया। स्कूल का मालिक एवं संचालक पी. के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल सुदीप चक्रवर्ती निवासी अनूपपुर, बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 का चालक हेतराम बैगा निवासी सकरा का होना व आज दिनांक 24.08.24 को बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर की दोपहर 14.00 बजे छुट्टी होने के बाद बस में स्कूली बच्चो को छोड़ने धिरौल जाते समय लगभग 15.00 बजे वाहन चालक द्वारा बस में स्कूली बच्चो को बैठाकर कोयलारीटोला नाला मौहरी गांव के पास नाला के ऊपर बह रही तेज पानी में वाहन को निकालना पाया गया है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा टी. आई. कोतवाली को दिए गए निर्देश के आधार पर वीडियो की तस्दीक करने पर  बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर के मालिक श्री पी.के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल डाक्टर सुदीप चक्रवर्ती निवासी अनूपपुर, बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 का चालक हेतराम बैगा निवासी सकरा के द्वारा अपराध धारा 281,125 बी.एन.एस., 184 एम.वी. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त बस को जप्त कर बस चालक हेतराम बैगा को गिरफ्तार किया गया है एवं स्कूल के संचालक पी. के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल सुदीप चक्रवर्ती के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments