Friday, August 15, 2025
Homeब्रेकिंगएलडीए ऐक्शन में लखनऊ एयरपोर्ट के आस&पास अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर

एलडीए ऐक्शन में लखनऊ एयरपोर्ट के आस&पास अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर

लखनऊ

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास बन रही ऊंची-ऊंची बिल्डिंग व मकान गिराए जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण अवैध इमारतों पर ऐक्शन के मुड में है। एलडीए जल्द ही बुलडोजर चलाएगा। दरअसल, अधिकारियों को बाउंड्री वालों से सटाकर अवैध बिल्डिंग बनते मिली है। एलडीए ने सभी मकानों व निर्माणों को चिन्हित कर लिया है। नोटिस भी दे दिए गए हैं। करीब 60 रो हाउस ऐसे हैं जो सील चुके हैं।

आपको बता दें कि एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी, जोनल अभियन्ता संजीव गुप्ता, एयरपोर्ट की टीम के साथ चारों तरफ का निरीक्षण किया था। एयरपोर्ट की बाउंड्री से दक्षिण तथा पश्चिम की तरफ बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण होता मिला। एयरपोर्ट के रेड जोन में बिना परमिशन के बिल्डिंग बनाई जा रही हैं। जिससे विमानों के लिए खतरा पैदा हो रहा है। चौधरी चरण सिंह अडानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन ने इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी को पत्र लिखा था। अधिकारियों को यहां काफी अवैध बिल्डिंग बनती हुई मिली है। अकेले एक बिल्डर 100 बीघे से ज्यादा जमीन रो हाउस बना रहा है। वह एयरपोर्ट की दीवार से सटाकर बिल्डिंग बन रहा है। 50 से ज्यादा मकान व बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई हैं। सैकड़ों अभी बनाई जा रही हैं। इसी तरह कई अन्य बिल्डिंग भी यहां बनते हुए मिली हैं। इन सभी को तोड़ा जाएगा। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि जल्दी ही पूरी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। जोनल अधिकारी को इन्हें ध्वस्त कराने का निर्देश दिया गया है।

अवैध मकानों व निर्माणों को किया चिन्हित

एलडीए के अधिकारियों की मानें तो उन्होंने करीब एक महीने पहले एयरपोर्ट के किनारे बन रहे बिल्डर के 50 से ज्यादा रो हाउस सील कराए थे। इसके बावजूद अब यहां दोबारा मकान बन रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी मकानों व निर्माणों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्दी ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments