Sunday, August 17, 2025
Homeब्रेकिंगएम.पी. ट्रांसको ने लक्ष्य से अधिक पौधरोपण करने में पाई सफलता

एम.पी. ट्रांसको ने लक्ष्य से अधिक पौधरोपण करने में पाई सफलता

एम.पी. ट्रांसको ने लक्ष्य से अधिक पौधरोपण करने में पाई सफलता

उज्जैन जिला पौध-रोपण में अव्वल

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार म.प्र. की बिजली कंपनियों में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ पौधरोपण अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने पूरे प्रदेश में निर्धारित 19000 पौधरोपण लक्ष्य के मुकाबले 23697 पौधरोपण करने में सफलता हासिल की है।

एम.पी. ट्रांसको के सभी 42 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेन्स (टी.एल.एम.), 416 एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों तथा प्रदेश के सभी कार्यालयों व आवासीय परिसरों में कार्मिकों ने परिवार सहित उत्साहपूर्वक पौधरोपण किया। पौधरोपण में उज्जैन जिला अव्वल रहा, जहां पर ट्रांसको कार्मिकों ने 588 पौधरोपण के मुकाबले 1491 पौधों का रोपण किया, भोपाल में 705 के मुकाबले 1042, इंदौर जिले में 700 लक्ष्य के स्थान पर 1143 पौधे लगाये गए1 जबलपुर में 900 एवं ग्वालियर में 868 पौधे रोपित किये गये।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments