Saturday, August 16, 2025
Homeब्रेकिंगअन्तर्राष्ट्रीय जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ का दो दिवसीय महाधिवेशन

अन्तर्राष्ट्रीय जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ का दो दिवसीय महाधिवेशन

भोपाल

अन्तर्राष्ट्रीय जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ के संस्थापक और अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक श्री कपिल देव मिश्र जी ने अपनी उद्बोधन में बताया कि महासंघ का दो दिवसीय महाधिवेशन दिनाॅंक-३१अगस्त एवं ०१ सितम्बर २०२४ को मानस भवन, श्यामला भोपाल में आयोजित हो रहा है,जो अपनी स्थापना के तीन वर्ष बाद प्रथम महाधिवेशन है।

इन तीनों वर्षों में महासंघ की कई बड़ी उपलब्धियाॅं रही हैं और आगामी तीन वर्षों की योजना,संकल्प और प्रस्ताव पर देश-विदेश से आए प्रतिनिधि विचार-विमर्श करेंगे और अपने समाज के लिए सहकारिता,सहयोग, सेवा और समर्पण से कैसे अपनी पुरानी गौरवशाली ऐतिहासिक परम्परा को भविष्य की पीढ़ियों को तेजी से सौंपा जाए,भविष्य की पीढ़ियों को तैयार किया जाए,इस पर विचार-विमर्श और मन्थन करेंगे।समाज के प्रति सेवाभावी और उपलब्धि प्राप्त महानुभावों का अलंकरण और सम्मान समारोह भी होगा।महासंघ एक विधान (लिखित जिझौतियाई संविधान),एक निशान (जिझौतियाई धर्मध्वज),एक गान (जिझौतिया धर्मध्वज गान) के तहत विश्व भर में रह रहे लगभग ६० लाख जिझौतिया ब्राह्मण समाज और जिझौतिखण्ड की याने वर्तमान बुन्देलखण्ड,जो प्राचीन नाम जिझौति था कि सप्त सनातनी सनातन समाज के लिए भी कल्याणकारी भाव से काम करने के लिए आगामी १०० वर्षों की योजनाओं को लेकर गठित हुआ है ब्राह्मण धर्म और ब्राह्मणों के लिए महासंघ के एजेण्डे में बहुत सी योजनाऍं हैं,उन पर भी विश्व भर से जुट रहे प्रतिनिधि चर्चा करेंगे।महासंघ पहला ब्राह्मण वैचारिक संगठन है,जो अकालतख्त और संघ जैसी पद्धति पर आधारित है।

इस संगठन में कुटुम्बकम् भाव से परिवार को इकाई मानकर काम किया जाता है।आज १०,००० हजार परिवार इकाई के यहाॅं धर्मध्वज अभियान के तहत महासंघ की विचारधारा को पहुॅंचाने का काम किया गया है। १५०० सदस्य वार्षिक, सक्रिय या आजीवन सदस्यों की तरह काम कर रहे हैं। महासंघ देश-विदेश में ७० इकाईयों के माध्यम से सेवा कार्यों को चला रहा है।आयोजन में पाॅंच प्रदेशों से प्रान्ताध्यक्ष,प्रतिनिधि सभा सदस्य,केन्द्रीय पदाधिकारी, जिलों और महानगरों से जिझौतिया परिवार जुट रहे हैं।विदेश में रहने वाले दो जिझौतिया मेहमान परिवार भी आ रहे  हैं,जो आवासीय महाधिवेशन में से अपने अपने क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना को लेकर जाऍंगे और वैचारिक संगठन के विस्तार में जुटेंगे।आज की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष इकाई मध्यप्रदेश श्री रवि शंकर पाठक सहित केन्द्रीय पदाधिकारी,प्रदेश इकाई मध्यप्रदेश के पदाधिकारी,जिला इकाई भोपाल के पदाधिकारी तथा सम्भाग भोपाल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments