Friday, December 12, 2025
Homeब्रेकिंगराजस्थान के भाजपा अध्यक्ष ने राजकुमार रोत को दिखाया आईना, समाज...

राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष ने राजकुमार रोत को दिखाया आईना, समाज को तोड़ने की बात करने वालों से नाता नहीं

जयपुर.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के भारतीय आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन की बात को सिरे से मना कर दिया है। राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और प्रदेश प्रभारी ने भी सिर्फ अपनी बात रखी है। उन्होंने कहीं भी यह नहीं कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाप के साथ गठबंधन करने जा रही है।

राठौड़ ने कहा कि राजकुमार रोत समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, उनके बयान समाज में खाई खोदने का काम कर रहे हैं, जिसे हम कभी भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि रही बात आदिवासी क्षेत्र के विकास की तो केंद्र सरकार सबके विकास को लेकर समर्पित है और सबका विकास करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, इसके लिए हमें किसी से गठबंधन करने की आवश्यकता नहीं है। यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेगी। मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में उपचुनावों के लिए सभी सीटों पर भाजपा अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments