Sunday, August 17, 2025
Homeब्रेकिंगजलता American flagऔर मुसलमान, डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसी पोस्ट कर दी कि...

जलता American flagऔर मुसलमान, डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसी पोस्ट कर दी कि मचा बवाल

वॉशिंगटन

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर को चुनाव होना है और उससे पहले कैंपेन तेज है। डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के साथ उनका मुकाबला होना है। एक तरफ कमला हैरिस ने जो बाइडेन की जगह कमान संभाली है तो वहीं ट्रंप की कोशिश है कि इस बार सत्ता से वनवास दूर हो जाए। डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका फर्स्ट की नीति के लिए जाना जाता है, लेकिन कई बार वह उकसावे वाली बातें भी कर जाते हैं। उनकी टिप्पणियां अकसर प्रवासियों या फिर दूसरे देशों से आकर अमेरिका के नागरिक बने लोगों को निशाने पर लेने वाली होती हैं।

इस बीच उन्होंने एक्स पर एक और ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे लेकर विवाद छिड़ गया है। उनके आलोचकों का कहना है कि ट्रंप हार करीब देखकर नफरत भरा कैंपेन करने में जुटे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अमेरिकी झंडा जलता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा इसे जलाने वाले लोगों के तौर पर जिन्हें दिखाया गया है, उनके सिर पर जाली वाली टोपी है। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोस्ट से बाहर से आने वाले और खासतौर पर मुस्लिमों को टारगेट किया है। ट्रंप की इस पोस्ट को लोग भड़काऊ बताते हुए निंदा कर रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि आपकी हार नजदीक दिख रही है। इसलिए ऐसे पोस्ट आने शुरू हो गए हैं।

एक यूजर ने लिखा कि लोगों को डराना और नस्लवाद ही आपकी सच्चाई है। इस पोस्ट के साथ ट्रंप ने लिखा था, ‘यदि कमला जीतीं तो ये लोग आपके नए पड़ोसी होंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में वोट फॉर ट्रंप भी लिखा। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने ट्रंप का इस पोस्ट के बाद भी समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा कि अकेले वही ऐसे नेता हैं, जो अमेरिका को बचा सकते हैं। वहीं एक ने लिखा कि मैं 18 साल का होने वाला हूं और आपको वोट करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। माना जा रहा है कि नवंबर तक चुनाव प्रचार और तीखा हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर कई बार निजी हमले भी किए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments