Saturday, August 16, 2025
Homeब्रेकिंगराकेश टिकैत की मौजूदगी में किसान महापंचायत का आयोजन 11 को

राकेश टिकैत की मौजूदगी में किसान महापंचायत का आयोजन 11 को

बीजापुर
भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई बीजापुर के नेतृत्व में मिनी स्टेडियम बीजापुर में किसान महापंचायत का आयोजन 11 सितम्बर को किया जाएगा इस सम्बंध में एक ज्ञापन नवनियुक्त कलेक्टर संबित मिश्रा को आज मंगलवार को सौंपा गया है। बीजापुर जिला अध्यक्ष धन्नूर सम्बैया की अध्यक्षता एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय पंत, प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही के विशेष उपस्थिति में आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई साथ ही धन्नूर सम्बैया की अध्यक्षता में स्वागत कमेटी का गठन किया गया जो आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं तैयारियां देखेगी, साथ ही महासचिव तेजराम विद्रोही के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक जानकारी साझा करेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान महापंचायत कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगी जो 3 बजे तक चलेगी, महापंचायत कार्यक्रम के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सर्किट हाउस में 4 बजे पत्रकारों से मिलेंगे और शाम 5 बजे कार्यकतार्ओं के साथ बैठक करेंगे। महापंचायत में पारित मांग पत्र की प्रस्ताव के साथ दूसरे दिन 12 सितम्बर को राकेश टिकैत के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करेंगे। बैठक में नारायणपुर जिला अध्यक्ष रुबजी सलाम, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष जयराम कश्यप, पंकज दुब्बा, कृष्णा कुरसम, शंकर चापा, गौरैया मरकाम, मिच्चा पांडु, सिंगराम टिंगे, सुरेश सोढ़ी, गजेंद्र ताती सहित बीजापुर, उसूर, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम विकासखंडों से सदस्यगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments