Saturday, August 16, 2025
Homeब्रेकिंगसतना विकास के नई परियोजनाओं और स्मार्ट सिटी कार्यों को शीघ्र पूरा...

सतना विकास के नई परियोजनाओं और स्मार्ट सिटी कार्यों को शीघ्र पूरा करें& प्रतिमा बागरी

भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि सतना शहर की विकास के नई परियोजनाओं में अगले 20 साल तक की जनसंख्या को आधार बनाते हुए क्रियान्वित करें। स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों को जल्दी पूरा करायें तथा सिटी विकास के नये प्रोजेक्टों पर विशेष ध्यान दें। राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने सतना में नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों कन्सलटेंसी और कार्य एजेंसी प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में नारायण तालाब के सौदर्यीकरण और विकास कार्य के प्रोजेक्ट तथा तालाब की मेड टूटने के संबंध में जानकारी भी ली गई। बैठक में महापौर योगेश ताम्रकार, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना और डायरेक्टर स्मार्ट सिटी महेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।

राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करने के प्रयास किये जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम अगले 20 साल की जनसंख्या के आधार पर शहर के कचरा डम्पिंग की प्लानिंग की तैयारी करें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शहरी क्षेत्रों की तरह ग्राम पंचायतों में भी कचरे के निष्पादन की योजना तैयार की जायेगी। राज्य मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में रीवा में संभागीय औद्योगिक इन्वेस्टर मीट होगी। इसमें सतना जिले के लिए भी औद्योगिक निवेश प्राप्त करने के प्रयास करें।

राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने नारायण तालाब सौन्दर्यीकरण के प्रोजेक्ट की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट के कार्य में विलम्ब होने का कारण जाना।

राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि नारायण तालाब में ओव्हर फ्लो से निकलने वाले पानी के निकासी के लिए नाला निर्माण की भूमि का सीमांकन कराया जाए एवं सीमांकन उपरान्त नाला की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाकर सम्पूर्ण नाले की भूमि पर नवीन नाले का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि तालाब के फूटने से उतैली क्षेत्र के जिन रहवासियों को नुकसान हुआ है। उनका विधिवत सर्वे कराया जाकर राहत राशि देने की कार्रवाई की जाये। राज्य मंत्री ने निर्देशित किया कि रीवा रेल्वे लाइन की भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया जाए एवं उक्त भूमि पर समानान्तर रोड का निर्माण कराया जाए जिससे रीवा रोड का यातायात सुगम हो सके। इसी तरह शहर के घूरडांग एवं पतेरी में शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर इन शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के विलम्ब से पूर्ण हो रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में तकनीकी दिशा निर्देशन का कार्य देख रही टाटा कन्सल्टेंसी में मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य प्रगति की प्रतिदिन की मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों को नियमित रूप से चिन्हित कराया जाए। शहर में अवैध कॉलोनियों का निर्माण नहीं हो इसके लिए कठोर कार्यवाही की जाए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments