Thursday, May 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में नए सिस्टम से तीन दिन होगी झमाझम बारिश, सुबह से...

छत्तीसगढ़ में नए सिस्टम से तीन दिन होगी झमाझम बारिश, सुबह से हल्की धूप के साथ छाए बादल

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून सामान्य है। कभी हल्की बादल, तो कभी धूप है। वहीं शाम के समय बारिश हो रही है। ऐसे में लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं। आगामी दिनों में प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। इससे प्रदेशभर में अच्छी बारिश हो सकती है। आज शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की धूप के साथ बादल छाए हुए हैं। वहीं प्रदेशभर में आज झमाझम बारिश के आसार हैं। कई जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात कि भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून सामान्य है। वहीं आज शुक्रवार से आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में सक्रिय मानसून की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश भर में अच्छी बारिश के आसार हैं। आगामी दिनों में मानसूनी तंत्र सक्रिय होने के बाद प्रदेश भर में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं आज सुबह से ही हल्की धूप के साथ बादल छाए हुए हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में बारिश की स्थिति बनी हुई है। देर शाम तक अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो चक्रवती परिसंचरण से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही वह ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसके अगले दो-तीन दिनों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर की ओर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे गंगीय पश्चिम बंगाल उत्तर ओडिशा तटों पर अवदाब में तब्दील होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक सक्रिय मानसून की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। बीते दिनों गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर इलाके में हुई है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। कई जगहों पर गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments