रात्रि के समय एरिया बन जाता है गैस चेंबर , सालीचौका……..
रात्रि के समय एरिया बन जाता है गैस चेंबर , सालीचौका……..
सालीचौका l आकाश तिवारी की रिपोर्ट……..
क्षेत्र के विकास और रोजगार के लिए उद्योग फैक्ट्री मिल स्थापित होना तो जरूरी है परंतु इनसे पर्यावरण की सुरक्षा भी जरूरी है जिसके लिए सरकार द्वारा एक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बनाया गया है जिसका मुख्य कार्य है प्रकृति का संरक्षण करना प्रदूषण पर नियंत्रण रखना , नियम के मुताबिक मिल और फैक्ट्री की चिमनियों, नालियों में जरूरी प्रदूषण रोधी उपकरण और फिल्टर मशीन लगना चाहिए जिससे उस एरिया में प्रदूषण न फैल पाए परंतु ऐसा कम ही देखने को मिलता है l
वर्तमान मे सालीचौका क्षेत्र में कई मिल संचालित हैं जिनके कारण आम रहवासियों जनता को भारी दिक्कतॊ का सामना करना पड़ रहा है l हवा के साथ इन मिलो से प्रदूषण युक्त बदबूदार गैस , बारीक भूसी आदि उड़ने लगती है जिससे कई बार सांस लेना तथा रात्रि को सोना भी मुश्किल हो जाता है l शारीरिक मानसिक दुर्बलता के चलते सांस की बीमारी बढ़ने की संभावना को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है l इन मिलो के सामने से नाक बंद करके गुजरना पड़ता है जो कि स्वास्थ के लिए बहूत हानिकारक साबित हो रही है l एयर गुणवक्ता टेस्ट में सालीचौका एरिया की हवा को बुरी *93*📉 पॉइंट रेटिंग मिली है जो कि काफी चिंताजनक व गंभीर विषय है l यह रेटिंग बड़े शहरों की होती है l प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशाशन द्वारा स्थानीय सभी संचालित शुगर, राइस, दाल आदि सभी मिलो के साथ नगर परिषद द्वारा कचरा सही तरीके से नष्ट किया जा रहा या नहीं इसकी बारीकी से जांच की जाए एवं वह प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या क्या कार्य रहे हैं इसकी भी जांच की जाए l गांव की शुद्ध ज़मीन हवा पानी वातावरण भी दूषित हो रहा है जिससे भविष्य में कई बड़ी समस्या जन्म लेंगी, सभी जागरूक लोगों को इस मामले में आगे आना चाहिए । इस संबंध में भाजपा नेता *प्रखर राय* ने मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला कलेक्टर को लिखित जानकारी देकर उचित कार्यवाही करने की मांग कर गई है ।