Tuesday, August 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़&पेण्ड्रा में घर में अजगर देख घबराया परिवार, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

छत्तीसगढ़&पेण्ड्रा में घर में अजगर देख घबराया परिवार, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

पेण्ड्रा.

पेण्ड्रा के बचरवार गांव के पंडरी पारा में एक विशालकाय अजगर गाय के सार में घुस गया। खूंटे से बंधे हुए बछड़े पर घात लगाए बैठा हुआ था। उसी दौरान घर के मालिक को आह्त हुई और उसने तत्काल बिना देर किए मामले की जानकारी सर्पमित्र को दी। मौके पर पहुंचकर सर्पमित्र ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल मे छोड़ दिया तब कही जाकर सभी ने राहत की सांस ली।

बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े, सांप इनसे सावधान रहने की आवश्यकता होती है और ये घरों की ओर आने लगते हैं। ऐसा ही हुआ पेण्ड्रा के बचरवार के पंडरी पारा इलाके में रहने वाले छोटेलाल राठौर के घर में जहां उनके घर के अंदर गाय के रहने वाले सार में एक छोटे से गाय के बछड़े को खूंटे से बांधकर रखा गया था। इस दौरान छोटेलाल राठौर और घर के कुछ सदस्यों को कुछ अजीब सी आवाज आ रही थी। जिसके बाद वे लोग धीरे-धीरे गाय के सार में पहुंचे। इस दौरान उनकी नजर वहां पर स्थित एक खिड़की पर पड़ी। जिसमें एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ था। वह सार के अंदर खूंटे में बंधे एक बछड़े पर घात लगाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान घर वालों ने अपने स्तर पर उसे सांप को भगाने का काफी प्रयास किए पर अजगर था कि वहां से बिल्कुल नहीं जा रहा था। इतने में घर वालों ने घर में अजगर घुसने की जानकारी सर्पमित्र द्वारिका कोल को दी। घटना की जानकारी मिलते ही द्वारिका कॉल तत्काल 10 से 15 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गए। उसके बाद वो विशालकाय अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा। इसके बाद घर वालों ने राहत की सांस ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments