Monday, August 18, 2025
Homeराजनीति13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ट्रक और ट्रेलर

13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ट्रक और ट्रेलर

पूर्वी सिंहभूम
जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन ने किराया वृद्धि की मांग को लेकर 13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। हड़ताल के दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य बंगाल, उड़ीसा एवं झारखंड में चक्का जाम करेंगे। खनन के कार्य में लगी गाड़ियों को पूरी तरह से रोकेंगे। हड़ताल के कारण बारह हजार से पंद्रह हजार गाड़ियों का चक्का थम जाएगा।संगठन के अध्यक्ष जसबीर सिंह सीरे ने साकची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सप्ताह भर का समय दिया जा रहा है ताकि जमशेदपुर और सरायकेला से माल लोड कर चुकी या फिर लोडिंग में लगी गाड़ियां समय रहते हड़ताल में शामिल हो सके।जमशेदपुर एवं सरायकेला की वैसी कंपनियां जो ओवरलोडिंग कर माल ढुलाई कर रही है, वे इसे अविलंब बंद कर दे।संवाददाता सम्मेलन के दौरान महासचिव मनीष कुमार, संरक्षक धनंजय राय, सतवीर सिंह सोमू, प्रदीप शर्मा, बिट्टू तिवारी, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments