Thursday, August 14, 2025
Homeदेशदिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए इस साल भी...

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध, 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा बैन

नई दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए इस साल भी पटाखों पर बैन लगा दिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सर्दियों में प्रदूषण के खतरे को देखते हुए पटाखों के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गोपाल राय ने कहा, किसी भी तरह के पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी या बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पटाखों को लेकर लोगो में किसी भी तरह का संशय न रहें, इसलिए यह प्रतिबंध हर तरह के पटाखों के लिए मान्य है | यह प्रतिबंध एक जनवरी 2025 तक दिल्ली में लागू रहेगा।

नहीं चाहते व्यापारियों और डीलरों का नुकसान- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार नहीं चाहती है कि व्यापारियों और डीलरों को किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान हो। ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए समय रहते हर प्रकार के पटाखों के उत्पादन , भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। प्रतिबंध को कड़ाई से दिल्ली में लागू कराने के लिए दिल्ली पुलिस , डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

दिल्ली सरकार का विंटर ऐक्शन प्लान
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर बेहद गंभीर है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार 21 फोकस पॉइंट्स पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है। आने वाले दिनों में विंटर एक्शन प्लान के अनुसार विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे, ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे में हमारी दिल्ली निवासियों से अपील हैं कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार के साथ सहभागिता दें। हम दिल्लीवासियों से यही कहना चाहते है कि दीए जलाकर और मिठाई बांटकर त्योहार मनाएं। हमें त्योहार को धूमधाम से मनाना है लेकिन उतनी ही जिम्मेदारी से प्रदूषण पर भी लगाम लगाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments