Friday, August 15, 2025
Homeब्रेकिंगISBT इंदौर से चलना शुरू हुई 28 बसें, यात्रियों के लिए पिक...

ISBT इंदौर से चलना शुरू हुई 28 बसें, यात्रियों के लिए पिक एंड ड्राप सुविधा

 इंदौर
नायता मुंडला स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण कार्य करीब दस माह पहले पूर्ण हो चुका था, लेकिन बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका। सोमवार से यहां से अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की महाराष्ट्र रूट की बसों का संचालन शुरू किया गया। पहले दिन 28 बसें संचालित की गईं। यात्रियों को बस स्टैंड तक लाने और ले जाने के लिए पिक एंड ड्राप की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।

महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान रूट की बसों का संचालन

नायता मुंडला बस स्टैंड से महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान रूट की बसों का संचालन किया गया। एआईसीटीएसएल के साथ ही हंस, धारीवाल, इंटरसिटी, राजरतन आदि की बसें भी यहां से चलीं। एआईसीटीएसएल के सीईओ दिव्यांग सिंह का कहना है कि पहले दिन आने और जाने में 28 बसों का संचालन किया गया।

प्राइवेट बस ऑपेरटरों की बसें भी संचालित हुईं। जल्द ही बसों की संख्या यहां से बढ़ेगी। गौरतलब है कि एक सितंबर को इसका शुभारंभ होना था, लेकिन एप्रोच रोड नहीं बनने से बसों को संचालन को आठ दिन आगे बढ़ाया गया। यहां से लंबी दूरी की बसों का संचालन फिलहाल शुरू किया गया है।

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

नायता मुंडला बस स्टैंड पर सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। यहां पर यात्रियों के लिए अलग-अलग टिकट खिड़की, आराम के लिए चेयर और अन्य कई सुविधाएं जुटाई गई हैं। परिसर में ही आठ दुकानें भी बनाई गई हैं। पूरा परिसर की सीसीटीवी कैमरों से मानीटरिंग होगी। बसों और यात्रियों के आने और जाने के रास्ते भी अलग-अलग बनाए गए हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अन्य सुविधाएं भी हटाना होंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments