Monday, December 15, 2025
Homeब्रेकिंगधसान नदी का जल स्तर बढ़ने से मछुआरे फंसे पुलिस टीम ने...

धसान नदी का जल स्तर बढ़ने से मछुआरे फंसे पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

टीकमगढ़
 जिले में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। धसान नदी पचेर घाट पर दोपहर 12:00 से मछली पकड़ने गए पांच मछुआरों की सांसे उस समय थम गई। जब नदी का अचानक जल स्तर बढ़ गया। इन मछुआरों के फंसे होने से घाट पर मौजूद लोग उन्हें बाहर निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान लोगों ने खरगापुर थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी एवं पुलिस चौकी देरी प्रभारी चन्दन शाक्य को सुचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खरगापुर मनोज द्विवेदी एवं चौकी देरी प्रभारी चंदन शाक्य पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने यहां रेस्क्यू टीम के साथ पानी में फंसे मछुआरों को बाहर निकलने का प्रयास किया।बताया गया है कि यहां रस्सा एवं ट्यूव आदि की मदद से धसान नदी में फंसे मछुआरों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बताया गया है

कि बढ़ते चल स्तर को देखकर यहां उनके परिजनों एवं ग्रामीणों की सांसे थमी रही। लोग उनके सकुशल बाहर निकालने की प्रार्थना करते रहे। बताया गया है की नदी में फंसे मछुआरों के सकुशल बाहर आते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखाई दी। पचेर घाट पर मछली पकड़ने आए पलेरा निवासी सुनील पुत्र सुरेश रैकवार उम्र 12 साल, सुम्मा उम्र 57 साल सहित तीन अज्ञात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान पानी में फंसे मछुआरों की भी जान में जान आ गई। चौकी प्रभारी देरी चंदन शाक्य ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी खरगापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काफी मशकत के बाद पानी में फंसे लोगों को सकुशल निकालने में कामयाबी हासिल की।

इस दौरान ग्रामीणों ने सभी पुलिस कर्मचारियों एवं टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान श्री शाक्य ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि इन दिनों बारिश होने से नदियों का जल स्तर अचानक बढ़ रहा है। इसके साथ ही बांध का पानी भी छोड़े जाने से आसपास के गांव में पानी का स्तर बढ़ता नजर आ रहा है। बारिश के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन करें एवं नदियों के पास न जाएं। बाढ़ वाले इलाकों मे लोग सावधानी बरते।बताया गया है कि इस दौरान,खरगापुर थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी, चौकी देरी प्रभारी चन्दन शाक्य, आरक्षक अवनीश यादव,दीपक अहिरवार, ललित , होमगार्ड सैनिक वृंदावन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments