Tuesday, August 12, 2025
Homeमनोरंजनफेमस हॉलीवुड एक्टर जेम्स हॉलक्रॉफ्ट 3 सितंबर से लापते थे, जिनका मिला...

फेमस हॉलीवुड एक्टर जेम्स हॉलक्रॉफ्ट 3 सितंबर से लापते थे, जिनका मिला शव

न्यूयॉर्क

जेम्स हॉलक्रॉफ्ट, फेमस टेलीविजन शो ‘कोमो डाइस एल डिचो’ एक्टर पिछले कई दिनों से लापता था और अब उनकी डेड बॉडी मिली है। जेम्स के निधन को लेकर एक्टर की बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और उनके निधन की जानकारी दी है। जेम्स के मौत की खबर सुनकर फैन्स शॉक्ड हैं और एक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक्टर जेम्स अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर 3 सितंबर, 2024 से लापता थे और अब जाकर उनकी डेड बॉडी मिली है। जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की बहन जेन इस दुख खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कन्फर्म किया है और भाई को श्रद्धांजलि दी है।

जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की बहन ने किया पोस्ट

‘द मिरर यूएस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की बहन जेन हॉलक्रॉफ्ट ने अपने भाई की कुछ तस्वीरों के साथ उनके निधन की खबर फैन्स को दी है। बताया गया है कि मेक्सिको सिटी में तिजापान अपने घर वापस लौटने के दौरान ही जेम्स गायब हो गए थे।

बहन ने लिखा- उन बरसों के लिए शुक्रिया जो हमने एक साथ बिताए

जेन ने भाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी, उन बरसों के लिए शुक्रिया जो हमने एक साथ बिताए और मुझे अब तक के सबसे शानदार पल दिए, तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगे, छोटे भाई।’

जेम्स के दोस्त ने भी किया इमोशनल पोस्ट

जेम्स के करीबी दोस्तों में से एक लुइस डुवल ने भी अपने दोस्त के निधन पर दुख जताया है और लिखा है- मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं। ऊंची उड़ान भरो, मेरे लड़के। मैं हमेशा याद रखूंगा कि तुम कितने शानदार थे।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments