Tuesday, August 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़&बीजापुर में चेरपाल&पालनार की कटी सड़क की हुई मरम्मत, वाहनों का आवागमन...

छत्तीसगढ़&बीजापुर में चेरपाल&पालनार की कटी सड़क की हुई मरम्मत, वाहनों का आवागमन शुरू

बीजापुर.

चार महीने पहले बनी सड़क बारिश में कट गई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए पीएमजीएसवाय ने जेसीबी की मदद से कटी हुई सड़क पर मिट्टी मुरुम डालकर मरम्मत कार्य करवाया है। अब इस मार्ग पर चार पहिये वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चेरपाल से नेंड्रा तक 15 किलो मीटर मिट्टी मुरुम की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम की लागत 6 करोड़ 97 लाख रुपये है और इसे भिलाई की बाफना कस्ट्रेक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है।

क्षेत्र में लगातार बारिश होने के चलते इस मार्ग पर चेरपाल से तीन किलोमीटर आगे और पालनार से एक किलोमीटर पहले तुंगलवाया नाला के पास सड़क के कट जाने से इस मार्ग से चार पहिये वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। कुछ बाइक सवार  जान जोखिम में डालकर किनारे से इस मार्ग से आवाजाही कर रहे थे। इसकी खबर अमर उजाला ने बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आये पीएमजीएसवाय ने गुरुवार को जेसीबी की मदद से कटी हुई सड़क पर मिट्टी मुरुम डालकर मरम्मत कार्य कराया, तब जाकर सड़क बहाल हुई और चार पहिये वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ईई धनंजय देवांगन ने बताया कि  चेरपाल से पालनार के बीच तुंगलवाया नाला के पास कटी सड़क का मरम्मत कार्य करा दिया गया है। इस मार्ग पर अब आवाजाही बहाल हो गई है।

2018 में हुआ टेंडर, कार्य अवधि खत्म
पीएमजीएसवाय के ईई धनंजय देवांगन ने बताया कि खेतों के पानी की निकासी के लिए यह वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पाइप डाला गया था। इस मार्ग पर 5 से 6 जगहों पर आरसीसी पुलिया का निर्माण होना है।ईई ने बताया कि वर्ष 2018 में इस कार्य का टेंडर हुआ था। जिसकी अवधि खत्म हो गई है। ठेकेदार ने एक्सटेंशन मांगा हैं। उन्होंने कहा कि बारिश से जो सड़क बह गया है, उसे जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments