Sunday, August 17, 2025
Homeब्रेकिंगराजस्थान में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के मामले...

राजस्थान में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

कामां
राजस्थान में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीग जिला के एसपी राजेश मीणा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का खुलासा किया और बताया कि इस अपराध के मुख्य आरोपी सागर है, जो फरीदाबाद, हरियाणा का निवासी है। सागर का पूरा नाम सागर सोमनाथ है, और उसकी उम्र 19 साल है। इसके अलावा, पुलिस ने दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें आकाश पुरुषोत्तम नामक व्यक्ति शामिल है, जिसकी उम्र 22 साल है और वह कलावटा, थाना कामां का निवासी है। दूसरा आरोपी गौरव अरुण देव आर्य है, जिसकी उम्र 20 साल है और वह सूरज बाग कॉलोनी, थाना कामां का निवासी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीग जिला एसपी राजेश मीणा के साथ एडिशनल एसपी सतीश यादव, डीएसपी धर्मराज चौधरी, थानाधिकारी मनीष शर्मा और उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी से संबंधित विवरण साझा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई समाज के एक महत्वपूर्ण प्रतीक के प्रति असंवेदनशीलता को संबोधित करने के लिए की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments