Tuesday, August 12, 2025
Homeमनोरंजनअदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने कर ली शादी, सोशल मीडिया पर...

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने कर ली शादी, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल

मुंबई

बॉलीवुड के स्टार कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी कर ली है। उन्होंने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद फैंस को ये गुड न्यूज मिली। अदिति ने सिद्धार्थ संग शादी का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तुम मेरे सूरज हो, मैं तुम्हारा चांद और मेरे सभी सितारे… अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना… हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए… अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए… मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।’

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर 9 तस्वीरें शेयर की हैं। वो एक मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं। अदिति ने हल्की भूरे रंग की साड़ी पहनी है। बालों में गजरा लगाए, सिंपल से लुक में वो सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं। वहीं, सिद्धार्थ ने सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना है, जैसा की साउथ इंडियन कल्चर में पहना जाता है। बताया जा रहा है कि दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी में स्थित 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में ब्याह रचाया और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं मिली।

अदिति और सिद्धार्थ की इन तस्वीरों में से एक में वो मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं और पुजारी उनकी शादी करवा रहे हैं। दोनों के गले में वरमाला है और वो हाथ जोड़कर बैठे हुए हैं। एक ब्लैंक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है। ये तस्वीर शादी होने के तुरंत बाद की बताई जा रही है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते ही ये सोशल मीडिया पर छा गई हैं। बधाइयों का तांता लग गया है। सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अनन्या पांडे, दुलकर सलमान, अथिया शेट्टी, दीया मिर्जा सहित तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी है।

अदिति ने सत्यदीप मिश्रा से की थी शादी!
मालूम हो कि मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अदिति ने साल 2002 में वकील और पूर्व एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। लेकिन 2012 में उन्होंने अपने मैरिटल स्टेटस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन एक साल बाद 2013 में एक इंटरव्यू में उन्होंने जिक्र किया कि वो और सत्यदीप अलग हो चुके हैं। अदिति की सत्यदीप से मुलाकात तब हुई थी, जब वो 17 साल की थीं। ये उनका पहला सीरियस रिलेशनशिप था। 24 साल की उम्र में अदिति ने सत्यदीप से शादी की, लेकिन उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा, क्योंकि तब वो इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं। वो भले ही सेपरेट हो गए, लेकिन उनके बीच दोस्ती का रिश्ता कायम था।

सिद्धार्थ की भी है ये दूसरी शादी
अदिति और सिद्धार्थ की मुलाकात उनकी फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर साल 2021 में हुई थी। इसी साल दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 28 मार्च 2024 को दोनों ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं। सिद्धार्थ की भी ये दूसरी शादी है। उन्होंने 2003 में मेघना संग ब्याह रचाया था। दोनों दिल्ली में पड़ोसी थे और एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। साल 2006 के आसपास ये अलग हो गए और 2007 में तलाक ले लिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments