Tuesday, August 19, 2025
Homeब्रेकिंगरन नहीं बने तो विराट कोहली ने छोड़ा ‘ड्रेसिंग रूम’, वह पने...

रन नहीं बने तो विराट कोहली ने छोड़ा ‘ड्रेसिंग रूम’, वह पने प्रदर्शन को सुधारने के लिए नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस की

चेन्नई
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच की दोनों पारियों में विराट कोहली अच्छी लय में नजर आए लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए विराट कोहली ने मैच के तीसरे दिन नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस की। भारत की दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत क्रीज पर बैटिंग कर रहे थे और विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में बैठने के बजाए नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल भी अभ्यास के दौरान मौजूद रहे। यशस्वी ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था लेकिन दूसरी पारी में वह खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली स्पिन के खिलाफ आउट हुए। इसी के साथ 2021 के बाद से 20वीं बार कोहली स्पिन के खिलाफ आउट हो चुके हैं। दूसरी पारी में विराट कोहली क्रीज पर समय बिताने के बाद मेहदी हसन मिराज की गेंद पर पगबाधा हो गए। हालांकि रिप्ले में दिखा कि गेंद बैट का किनारा लेकर पैड पर लगी थी। कोहली ने गिल के साथ 39 रन की साझेदारी की। कोहली ने 37 गेंद में 17 रन बनाए और घरेलू सरजमीं पर 12 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने।

पहली पारी में कोहली 6 रन ही बना सके थे। उन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने आउट किया। हसन ने भारतीय पारी खत्म होने पर पांच विकेट हॉल हासिल किया। 2021 के बाद से कोहली का टेस्ट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। एशिया में 14 टेस्ट मैच में उन्होंने 29.72 के औसत से 654 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। 2021 के बाद से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली ने 51 पारियों में 1669 रन बनाए हैं और इस दौरान आठ अर्धशतक और दो शतक लगाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments