Thursday, August 14, 2025
Homeमध्य प्रदेशउपभोक्ताओं ने समझे स्मार्ट मीटर के फायदे, शहर में 3000 से अधिक...

उपभोक्ताओं ने समझे स्मार्ट मीटर के फायदे, शहर में 3000 से अधिक मीटर लगे

भोपाल

उपभोक्ताओं ने अब स्मार्ट मीटर के फायदे समझ लिए हैं। यही वजह है कि भोपाल शहर में अब तक 3 हजार 847 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। ये स्मार्ट मीटर भोपाल के दानिशकुंज जोन तथा बैरागढ़ चीचली जोन में लगाए गए हैं। वहीं भोपाल शहर संभाग पूर्व में आज पहला स्मार्ट मीटर इंस्टाल किया गया। यह स्मार्ट मीटर चांदबड़ जोन के अंतर्गत मकान नंबर 370, अशोक विहार कॉलोनी भोपाल में उपभोक्ता मोहम्मद अख्तर के यहां लगाया गया। इस तरह से अब राजधानी सहित कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी सोलह जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की रफ्तार बढ़ती जा रही है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को अनेक फायदे मिलने वाले हैं।

स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदे

             सुरक्षा निधि से छूट एवं पहले से जमा सुरक्षा-राशि से पहला रिचार्ज।

             मौजूदा टैरिफ के अनुसार) घरेलू एवं गैर घरेलू (व्यावसायिक) बिल में 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट तथा ऊर्जा-प्रभार से जुड़े अन्य प्रभारों (यथा विद्युत-शुल्क) टी.ओ.डी. सरचार्ज) पॉवर फैक्टर सरचार्ज) की घटी विद्युत दर से गणना।

             प्रत्येक भुगतान पर) बिल राशि के 0-5 प्रतिशत (न्यूनतम 5 रूपये) की छूट। घरेलू श्रेणी में छूट की कोई अधिकतम सीमा नही) जबकि अन्य श्रेणियों में छूट की अधिकतम सीमा 20 रुपये।

             मीटर में बैलेंस खत्म होने के बाद भी) अगले 3 दिन तक बगैर विद्युत विच्छेदन के रिचार्ज की सुविधा।

             विद्युत खपत एवं उपयोग में लाये जा रहे विद्युत-भार (लोड) की हर 15 मिनट में अद्यतन (रियल टाइम) जानकारी मोबाइल में उपलब्ध) जिससे विद्युत के किफायती उपयोग से बिजली बिल में कटौती की जा सकेगी।

             विद्युत खपत) तत्सम्बन्धी विद्युत् प्रभार एवं बैलेंस राशि की प्रतिदिन की जानकारी मोबाइल ऐप एवं पोर्टल में उपलब्ध।

             प्रतिमाह मीटर रीडिंग में होने वाली मानवीय त्रुटि एवं विद्युत बिलों में सुधार हेतु बिजली- कार्यालय के बार-बार के चक्करों से छुटकारा।

             विद्युत लाइनों) वितरण ट्रांसफार्मर या किसी उपभोक्ता की विद्युत् आपूर्ति बाधित होने पर) विद्युत् व्यवधान का स्वतः संज्ञान एवं विद्युत् आपूर्ति की त्वरित बहाली।

             भविष्य में सोलर रूफ टॉप कनेक्शन लेने पर नये मीटर-मॉडेम खरीदने की आवश्यकता नहीं।

             मध्यप्रदेश में इंदौर) जबलपुर सहित 20 से अधिक जिलों में अब तक लगभग 10 लाख मीटर सफलतापूर्वक लगाये जा चुके हैं।

             स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्त जिज्ञासाओं के समाधान) मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in पर उपलब्ध है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments