Tuesday, August 12, 2025
Homeखेलभारत ने पहले टेस्ट इतिहास में सबसे तेज पचासे और सबसे तेज...

भारत ने पहले टेस्ट इतिहास में सबसे तेज पचासे और सबसे तेज 100 रनों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, इंडिया ने बैटिंग में मचाई तबाही

कानपुर
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट के चौथे दिन का खेल काफी मजेदार रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन फैन्स जितना ज्यादा निराश हुए होंगे, चौथे दिन उसकी काफी हद तक भरपाई भारतीय टीम ने कर दी है। भारत ने बांग्लादेश को पहले 233 रनों पर समेटा और फिर 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया ने बैटिंग में तबाही मचाई और टेस्ट क्रिकेट में एक ही दिन पांच नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए।

भारत ने पहले टेस्ट इतिहास में सबसे तेज पचासे और सबसे तेज 100 रनों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में तीन ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 51 रन बना लिए थे, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेज 50 रन हैं, वहीं 10.1 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस तरह से भारत ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला।

भारत ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 12.2 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा छुआ था, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम के सबसे तेज 100 रन थे, अब भारत ने अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। तब भी रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मिलकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और अब इन तीनों ने मिलकर ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ भी डाला है। रोहित 11 गेंद पर 23 रन जबकि यशस्वी 51 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए।

भारत ने 50-100 के बाद टेस्ट में सबसे तेज 150, 200 और 250 बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 150 जबकि 24.2 ओवर में 200 रन पूरे किए। वहीं, भारत ने 30.1 ओवर में 205 का आंकड़ा छुआ। शुभभमन गिल ने 39 और विराट कोहली ने 47 रन का योगदान दिया। केएल राहुल 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments