Sunday, August 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, हुआ अंतिम संस्कार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, हुआ अंतिम संस्कार

उमरिया

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटन शुरू होने से पहले ही बाघ प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मगधी बीट के कक्ष क्रमांक 280 में बाघ की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाघ की मौत की आशंका जताई जा रही। एनटीसीए की गाइडलाइन के हिसाब से बाघ का अंतिम संस्कार किया गया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र के उत्तर मगधी के कक्ष क्रमांक 280 में संदिग्ध परिस्थिति में बाघ का शव मिला है। जानकारी के अनुसार बाघ की उम्र 5 से 10 वर्ष बताई जा रही है। बाघ की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में डॉग स्क्वॉड से सर्चिंग कराई गई है।

फिलहाल अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाघ की मौत की आशंका भी जताई जा रही। घटना स्थल के करीब आकाशीय बिजली गिरने के कारण पेड़ फटा मिला है। घटना के बाद डॉक्टरों की विशेष टीम ने बाघ का पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारियों ने बाघ का अंतिम संस्कार करवाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments