Monday, August 18, 2025
Homeब्रेकिंगसोनी लिव की सीरीज ज़िंदगीनामा का ट्रेलर रिलीज़

सोनी लिव की सीरीज ज़िंदगीनामा का ट्रेलर रिलीज़

मुंबई,

प्राजक्ता कोली, श्रेयस तलपड़े, सुमीत व्यास और श्वेता बसु प्रसाद अभिनीत सीरीज जिंदगीनामा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। सोनी लिव की आगामी सीरीज़, ज़िंदगीनामा, 6 अनूठी कहानियों के माध्यम से कई चुनौतियों के साथ एक जीवन की यात्रा को दर्शाती है. इन छह कहानियों के शीर्षक है भंवर, स्वागतम, वन+वन, केज्ड, पपेट शो और पर्पल दुनिया।इस सीरीज में श्वेता बसु प्रसाद, प्रिया बापट, प्राजक्ता कोली, यशस्विनी दयामा, लिलेट दुबे, श्रेयस तलपड़े, अंजलि पाटिल, सुमीत व्यास, इवांका दास, मोहम्मद समद, शिवानी रघुवंशी, सयानदीप सेनगुप्ता, तन्मय धनानिया शामिल हैं।

श्रुति सेठ. आदित्य सरपोतदार, सुकृति त्यागी, मिताक्षरा कुमार, डैनी मामिक, राखी सांडिल्य और सहान द्वारा निर्देशित, ज़िंदगीनामा जीवन की व्यक्तिगत यात्राओं को पेश करती है। जिंदगीनामा के प्रस्तुतकर्ता अप्लॉज एंटरटेनमेंट है और यह एंटीमैटर प्रोडक्शन, एमपॉवर द्वारा संकल्पित है।यह सीरीज 10 अक्टूबर से सोनी लिव पर दिखायी जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments