नरसिंहपुर।। जिले के अंतर्गत सेवानिवृत्त/ मृत होने वाले शासकीय सेवकों के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जिला पेंशन कार्यालय नरसिंहपुर में 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक पेंशन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस सिलसिले में कलेक्टर ने सभी समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 30 सितम्बर तक के सेवानिवृत्त/ मृत कर्मचारियों को लंबित पेंशन प्रकरण प्रस्तुत करते हुए प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। जिला कोषालय नरसिंहपुर को 26 अक्टूबर तक इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि कार्यालय स्तर पर कोई भी पेंशन प्रकरण लंबित नहीं है। उक्त प्रमाण पत्र के अभाव में संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं संबंधित लिपिक का माह अक्टूबर- 2024 का वेतन आहरित नहीं किया जायेगा।