Tuesday, August 19, 2025
Homeब्रेकिंगपुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, झगड़े में जमकर...

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, झगड़े में जमकर कुल्हाड़ी व चाकू चले

सोहना  
गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में शनिवार खूनी संघर्ष में हुआ। झगड़े में जमकर कुल्हाड़ी व चाकू चले, जिसके चलते इस में दो युवकों को चाकू व कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें एक युवक को दिल्ली और दूसरे को गंभीर हालत में गुरुग्राम में भर्ती किया गया है

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 2 नामजद व कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार जखोपुर निवासी धर्मपाल ने बताया कि उसका लड़का संजय गांव में एक दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान जखोपुर निवासी आतिश दुकान पर आया व उसने संजय से कहा कि वह उसे देखकर जांघों को फटकारता है। जिस पर दोनों में आपसी बहस हो गई।

इस दौरान आतिश ने अपने भाइयों में दोस्तों को मौके पर बुला लिया, जो सभी लाठी डंडों से लैस थे। आतिश के पास कुल्हाड़ी थी, वह उसके भाई के पास चाकू था। उन्होंने आकर संजय पर वार शुरू कर दिया। इसी दौरान संजय के भाई विक्रम कृष्णा व उसकी मां व विक्रम की पत्नी पूनम उन्हें बचाने के लिए आए, तो उन्होंने उन पर भी वार कर दिया। बताया जा रहा है कि पहले भी आतिश और संजय का झगड़ा हुआ था।

झगड़े में संजय विक्रम व कृष्ण को गंभीर चोटें आई है। वही विक्रम की पत्नी पूनम व उसकी मां व उसके पिता धर्मपाल को भी चोट लगी है जिन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अजय वीर सिंह भड़ाना ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments