Sunday, August 17, 2025
Homeमनोरंजन‘दिलबर’ गाने के मेकर्स पर नोरा फतेही ने लगाए आरोप, बोलीं& छोटा...

‘दिलबर’ गाने के मेकर्स पर नोरा फतेही ने लगाए आरोप, बोलीं& छोटा ब्लाउज दिया..

मुंबई

नोरा फतेही कई पॉपुलर हिंदी फिल्मों में अपने डांस सीक्वेंस के लिए जानी जाती हैं। नोरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने शुरुआत में दिलबर गाने की शूटिंग करने से इनकार कर दिया था। बातचीत के दौरान जब नोरा ने इसके पीछे की वजह बताई तो सभी लोग हैरान रह गए।

नोरा ने किए शॉकिंग खुलासे

नोरा ने कहा, ‘जब मैं इन दोनों सॉन्ग्स के मेकर्स से मिली, तो पहली बात जो मैंने कही वो यह थी कि देखो, हम इसे एक आइटम सॉन्ग बना सकते हैं और हम बस इसे हॉट और सेक्सी दिखा सकते हैं और बस कहानी खत्म या हम इसे बदलकर एक डांस सॉन्ग बना सकते हैं। ऐसे में लोगों को अपने परिवार और बच्चों के साथ इसे देखने में अनकंफर्टेबल नहीं होना पड़ेगा। वो इसे देख सकते हैं और कह सकते हैं, ‘ओह, यह कौन सी डांस स्टाइल है? हुक स्टेप को देखो, यह पागलपन है, हम ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं’। ऐसे सॉन्ग्स में नजर आने वाली ज्यादातर लड़कियां थोड़ी स्किन दिखाना चाहती हैं और फिर धूम मचाना चाहती हैं।’

नोरा ने इस वजह से सॉन्ग शूट करने से किया मना

नोरा ने आगे कहा, ‘आपको वास्तव में कोरियोग्राफी के साथ खुद को आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है, लेकिन मेरी यह जरूरत थी कि यह कोरियोग्राफी पर भारी होनी चाहिए। जब वो मेरे लिए ब्लाउज लेकर आए, तो वो बहुत छोटा था। ऐसे में मैंने हाथ खड़े कर लिए कि ऐसा नहीं हो पाएगा। मैंने कहा, ‘मैं इसे नहीं पहन सकती। मैं समझ गई कि यह एक सेक्सी सॉन्ग है, हम सभी स्वाभाविक रूप से सेक्सी हैं, लेकिन हमें इसके बारे में अश्लील होने की जरूरत नहीं है’।

फिर सुबह, जब हम गाना शूट करने वाले थे तो उन्होंने मेरे लिए एक नया ब्लाउज बनावाया। कुछ लोगों के लिए, यह अभी भी सेक्सी होगा, लेकिन मेरे लिए, वो मुझे जो देने जा रहे थे उसकी तुलना में यह वही था, जिसमें मैं कंफर्टेबल थी।’ आपको बता दें नोरा को आखिरी बार कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया था। वहीं वो जल्द ही पीरियड ड्रामा फिल्म ‘मटका’ के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करेंगी, जिसमें उनके साथ वरुण तेज और मीनाक्षी चौधरी होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments