Sunday, August 17, 2025
Homeमनोरंजनजहीर ने फ्लाइट में की सोनाक्षी संग मस्ती, अभिनेत्री को पति की...

जहीर ने फ्लाइट में की सोनाक्षी संग मस्ती, अभिनेत्री को पति की ‘प्रेम भाषा’ ने किया परेशान

मुंबई,

इसी साल शादी के बंधन में बंधी फिल्म जगत की “दबंग” अभिनेत्री सोनाक्षी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर पति जहीर संग मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इस बीच अभिनेत्री ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ पति जहीर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो फ्लाइट के अंदर का है, जिसमें सोनाक्षी और जहीर एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनाक्षी चेहरे पर मास्क लगाकर सोती नजर आ रही हैं। वहीं, जहीर उनके चेहरे से मास्क हटाकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। मास्क हटाते ही सोनाक्षी हंस देती हैं और मजाकिया तौर पर जहीर को मारने का इशारा करती हैं।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा “जब आप ऐसे आदमी से शादी करते हैं, जिसकी प्रेम भाषा आपको परेशान करना है।”

सोनाक्षी के वीडियो को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं और उसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इससे पहले सोनाक्षी ने इंटरनेट पर जहीर संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर प्रशंसकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी थी। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हर घर में रोशनी, हर घर में खुशी, आप सब के लिए हमारी यही दुआ।”

तस्वीरों में सोनाक्षी पति जहीर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान पति-पत्नी एक-दूसरे को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं।इससे पहले सोनाक्षी ने ‘पूकी’ के साथ तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीरों को शेयर कर दबंग अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा ‘पूकी का अंदाजा लगाइए’। अभिनेत्री ने मजेदार कैप्शन के साथ यह फैसला अपने फॉलोअर्स पर छोड़ दिया कि उनका पूकी कौन है, उनके पति जहीर इकबाल या उनका नया पालतू दोस्त।

सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल की डेटिंग के बाद 23 जून को मुंबई में शादी की थी। उनकी पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी। दोनों ने मुंबई में रिसेप्शन दिया था, जिसमें सलमान खान, संजय लीला भंसाली, काजोल, तब्बू, योयो हनी सिंह समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। जहीर भी एक अभिनेता हैं और उन्होंने 2019 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। जहीर ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले निर्मित ‘नोटबुक’ से शुरुआत की थी।

इस बीच सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें अभिनेत्री अपने पति के साथ आगामी प्रोजेक्ट ‘तू है मेरी किरण’ में स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले सोनाक्षी और जहीर फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में इनके साथ हुमा कुरैशी भी अहम रोल में थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments