Saturday, August 16, 2025
Homeब्रेकिंग“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कोतवाली पुलिस ने 7 दिन में 12 गुमशुदा...

“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कोतवाली पुलिस ने 7 दिन में 12 गुमशुदा महिला एवं पुरुष को तलाश कर परिजनों को सौंपा, लौटाई खुशियां

अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाने में दर्ज गुमशुदगी के विभिन्न प्रकरणों में लापता महिला और पुरुषों की तलाश कर उन्हें परिजनों को सुपुर्द किया गया।

दिनांक 28.11.2024 से 04.12.2024 के बीच 7 दिन के इस अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिंह, सहायक उपनिरीक्षक संतोष पांडेय, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू, रीतेश साहू और आरक्षक अमित यादव की टीम ने 12 गुमशुदा व्यक्तियों को खोजकर उनके परिजनों को सौंपा।

 इनकी तलाश में मिली सफलता:
पुलिस टीम ने रजनी बाई (32 वर्ष) निवासी ग्राम दुधमनिया  , सुनैना कोल (19 वर्ष) निवासी ग्राम पिपरिया , गडुल सिंह (24 वर्ष) निवासी ग्राम बड़हर, दुर्गावती सिंह (28 वर्ष) निवासी ग्राम सकरा,  गिरजा सिंह उर्फ गुड्डू (28 वर्ष) निवासी ग्राम खांडा,   राजेश साहू (44 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर , कंचन कोल (23 वर्ष) निवासी ग्राम कांसा , संतोषी कोल (21 वर्ष) निवासी ग्राम लखनपुर , लवकेश केवट (24 वर्ष) निवासी ग्राम कोलमी , आर्यन उर्फ जयेश सैनी (22 वर्ष) निवासी पटोराटोला अनूपपुर , सुमित्रा कोल (30 वर्ष) निवासी ग्राम परसवार और रश्मि यादव (19 वर्ष) ग्राम सीतापुर को विभिन्न स्थानों से बरामद कर उनके परिजनों को सुरक्षित सौंपा।

 परिजनों की खुशी:
अपने लापता प्रियजनों के घर लौटने पर परिजनों ने  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनके इस प्रयास की सराहना की।

 पुलिस का अभियान जारी रहेगा:
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने बताया कि गुमशुदा महिला एवं पुरुषों की तलाश के लिए “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस का यह प्रयास परिवारों को राहत पहुंचाने और समाज में विश्वास कायम करने का कार्य करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments