Friday, August 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़धमनी वन परिक्षेत्र के बस्तियों में हाथियों का हमला, चार दिन में...

धमनी वन परिक्षेत्र के बस्तियों में हाथियों का हमला, चार दिन में 2 लोगों की मौत

महावीरगंज

गुरुवार रात धमनी वन परिक्षेत्र के अनिरुद्धपुर बस्ती में दंतैल हाथी के कुचलने से घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग के साथ सो रहा उसका चचेरा भाई बाल-बाल बचा, उसने घर में घुसकर जान बचाई। इस दौरान उसे काफी चोट आई हैं। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल ग्रामीण को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

भाग नहीं पाया बुजुर्ग
गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे अनिरुद्धपुर के बीच बस्ती में घर के बाहर 64 वर्षीय बाबूलाल सिंह एवं उसका चचेरा भाई शिवनाथ सिंह एक ही खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान नर दंतैल हाथी वहां पहुंच गया। उसने पहले शिवनाथ की छाती पर पैर रखा इसके बाद सूंड़ से उसे लपेटने का प्रयास किया, इस दौरान उसकी नींद खुल गई।

मौका देख कर शिवनाथ घर के अंदर भाग गया लेकिन वृद्ध बाबूलाल नहीं भाग पाया। हाथी उसे सूंड़ से लपेटे हुए करीब पांच मीटर दूर ले जाकर जमीन में पटक कर पैर से उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की देर रात ही सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर रेंजर अजय वर्मा सहित वन अमला पहुंचा। मृतक के स्वजन को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।

पत्नी ने उठाने का किया था प्रयास
देर रात जब हाथी बाबूलाल के घर तरफ आने लगा तो कुछ दूरी में गाय, बैल हाथी को देख इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद बाबूलाल की पत्नी जो बगल के खाट में सोई थी, उसे हाथी के आने का आभास हो गया। वह उठी और दोनों को जगाने का प्रयास करने लगी लेकिन दोनों गहरी नींद में होने के कारण नहीं उठे। इस बीच महिला ने घर के अंदर जाकर अपनी जान बचाई।

चार दिन में दूसरी घटना, दहशत में ग्रामीण
हाथी के हमले से सोमवार की रात बगरा गांव में एक ग्रामीण की मौत हुई थी। उसका साथी घायल हो गया था। चार दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। इसमें भी एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हुआ है।

माना जा रहा है सोमवार रात जिस नर दंतैल ने ग्रामीण पर हमला कर मार डाला था, उसी ने गुरूवार रात भी सोते वक्त ग्रामीणों पर हमला किया। इलाके में दंतैल के हमले से हो रही मौतों से लोगों में दहशत का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments