Tuesday, May 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़&30 यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकराने और ट्रक की...

छत्तीसगढ़&30 यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकराने और ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति सहित 6 की मौत

रायपुर.

रविवार की शुरूआत छत्तीसगढ़ में हादसों से भरा रहा. अलग-अलग सड़क हादसों में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई. ये हादसे रायगढ़-जशपुर के बीच, बिलासपुर, बालोद और दुर्ग में हुए है. जशपुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया. इस दुर्घटना में पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी घायल हुई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद घायल महिला को कुनकुरी अस्पलात ले जाया गया है. घटना नारायणपुर थाने के मटासी गांव की है.

रायगढ़ से जशपुर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार –
इधर रायगढ़ से जशपुर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. आज सुबह 8 बजे के करीब यात्रियों को लेकर जा रही बस खड़े ट्रक से टकरा गई. महिला यात्री की बस के चक्के के चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं कई यात्री घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पूंजीपथरा थाना पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है. चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे.

अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार महिला को कुचला –
न्यायधानी बिलासपुर में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार महिला को कुचला दिया. हादसे में महिला की  मौके पर ही मौत हो गई. घटना तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदन की है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली में दबकर चालक की मौत –
बालोद जिले के मुड़गहन गांव में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर-ट्रॉली में दबने से मौत हो गई. लकड़ी ठेकेदार के पास लकड़ी काटने का काम करने वाला हेमलाल साहू मुड़गहन से सालहेभाट की ओर जा रहा था. इस दौरान चालक ट्रैक्टर इंजन से गिर पड़ा और पहिए के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रैक्टर वाहन को जप्त कर कार्रवाई में जुट गई है.

पेड़ से कार टकराने के बाद जलकर खाक –
दुर्ग जिले के मेडेसरा पॉवर ग्रिड के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है कि चार लोग कार में सवार होकर दुर्ग से धमधा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. आसपास मौजूद लोगों ने कार के अंदर से चारों लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी गई. सभी घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां कार चालक अमित ताम्रकार (30 साल) और उसके बगल बैठे आदित्य कसेर (33 साल) की मौत हो गई. वहीं उसके साथी अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार को गंभीर हालत के चलते भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल रेफर किया गया. दोनों  की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 11:25 बजे तेज रफ्तार कार क्रमांक CG 07 BK 7387 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिससे कार आग लगने से खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि पेड़ भी जलकर खाक हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments