Tuesday, August 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशपूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त के छापों की सूचना लीक...

पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त के छापों की सूचना लीक होने के आरोप और शक़ के बाद लोकायुक्त में नई नियुक्तियां

 भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त के छापों की गूंज दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी सुनाई दे रही. वहीं, अब रेड की सूचना लीक होने के आरोप और शक़ के बाद लोकायुक्त में नई नियुक्तियां कर दी गई हैं.

रविवार शाम को लोकायुक्त में 6 इंस्पेक्टर और 27 कांस्टेबलों की पोस्टिंग हुई है. बता दें कि तीन दिन पहले ही लोकायुक्त में लंबे समय से पदस्थ 4 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर और 24 आरक्षकों का तबादला कर दिया गया था.

रविवार को जारी आदेश के मुताबिक, जबलपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर सक्तूराम मरावी, मंडला में पदस्थ इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले, रतलाम के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार भोजक, इंदौर में पदस्थ इंस्पेक्टर आनंद चौहान, पांढुर्ना में पदस्थ इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव और ग्वालियर में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक बलराम सिंह को लोकायुक्त संगठन भोपाल भेजा गया है.

इन 6 इंस्पेक्टरों के अलावा 27 कांस्टेबलों को भी लोकायुक्त में भेजा गया है जिनकी सूची आप नीचे देख सकते हैं:-

– आरक्षक रामेश्वर निगवाल
– कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी
– आरक्षक प्रदीप दुबे
– आरक्षक रवि सिंह
– आरक्षक आशीष आर्य
– आरक्षक विनोद यादव
– आरक्षक विनय कुमार घोघरे
– आरक्षक प्रवीण कुमार
– आरक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह
– आरक्षक संजीव कुमारिया
– आरक्षक गौरव साहू
– आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह
– आरक्षक यशवंत पटेल
– आरक्षक संदीप कुमार शुक्ला
– आरक्षक कृष्ण कुमार सेन
– आरक्षक राजेश सिंह ठाकुर
– आरक्षक सतीश कौशल
– आरक्षक पुनीत सिंह
– आरक्षक नीलेश चौबे
– आरक्षक राजेंद्र कुमार बकोरिया
– आरक्षक पंकज सिंह बिष्ट
– आरक्षक विपिन वर्मा
– आरक्षक जितेंद्र सिंह
– आरक्षक मेहबूब कुरैशी
– आरक्षक दिलीप कुमार पटेल
– आरक्षक मनोज मिश्रा
– कार्यवाहक प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर

बता दें कि मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस की ओर से गई छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश मिले थे. इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे. फिलहाल सौरभ फरार है.  

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments