Saturday, August 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशमहाकाल मंदिर में नए साल पर व्यवस्थाओं में बदलाव, भक्तों को सुगम...

महाकाल मंदिर में नए साल पर व्यवस्थाओं में बदलाव, भक्तों को सुगम दर्शन के लिए खास इंतजाम, दर्शन होंगे सिर्फ 45 मिनट में

उज्जैन
 नया साल आने में अब कुछ ही समय बचा है। ज्यादातर लोग नए साल की शुरुआत उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन से करते हैं। ऐसे में 31 दिसंबर और 01 जनवरी को बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

इसे देखते हुए भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 31 दिसंबर और एक जनवरी के दिन मंदिर समिति इस बार विशेष तैयारी कर रही है। भक्तों को आसानी से दर्शन कराने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं, प्रशासन का दावा है कि सुगम दर्शन व्यवस्था से भक्त करीब 45 मिनट में भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

भक्तों को कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ होते हुए महाकाल लोक से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। 31 और एक को शीघ्र दर्शन टिकट व्यवस्था बंद रहेगी। कार्तिक मंडपम में सामान्य श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में प्रवेश कराकर दर्शन करवाए जाएंगे। इन दोनों दिन भस्मार्ती में श्रद्धालुओं की संख्या को आधा कर दिया जाएगा।

कहां होगी वाहन पार्क करने की व्यवस्था?

    हरिफाटक ब्रीज के नीचे तथा हाटबाजार परिसर
    कर्कराज, कलोता व भील समाज धर्मशाला परिसर
    कार्तिक मेला ग्राउंड तथा माधव सेवा न्यास परिसर

यहां से मिलेगा भक्तों को मंदिर में प्रवेश

सामान्य दर्शनार्थी: चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार में लगने के बाद शक्तिपथ के रास्ते श्री महाकाल महालोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर, महाकाल टनल-1 से गणेश मंडप में पहुंचेंगे तथा भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे।

वीआईपी: प्रोटोकाल के तहत आने वाले वीआईपी दर्शनार्थी हरिफाटक ओवर ब्रीज से होकर बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। यहां वीआइपी पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।

वृद्ध, दिव्यांग: नए साल पर भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले वृद्ध व दिव्यांग दर्शनार्थियों का प्रवेश मंदिर कार्यालय के सामने अवंतिका से होगा। यहीं व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

दर्शन के बाद भक्त इस रास्ते से जाएंगे बाहर

भगवान महाकाल के दर्शन उपरांत भक्त गेट नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वार से मंदिर के बाहर आएंगे। इसके बाद निर्धारित मार्ग से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि चौराहा से पुन: चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।

भक्तों के लिए फ्री रहेंगी ये सुविधाएं

जूता स्टैंड: भील समाज की धर्मशाला, चारधाम मंदिर के सामने, अवंतिका द्वार के समीप निशुल्क जूता स्टैंड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

भोजन प्रसादी: श्री महाकाल महालोक के सामने मंदिर समिति के अन्नक्षेत्र में भक्तों को निशुल्क भोजन प्रसादी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पेयजल: करीब ढाई किलो मीटर लंबे मार्ग पर कई स्थानों पर पेयजल के इंतजाम रहेंगे।

यहां से प्रसाद खरीद सकेंगे भक्त

मंदिर समिति द्वारा चारधाम मंदिर के समीप और पार्किंग में लड्डू प्रसाद काउंटर स्थापित किए जाएंगे। भक्त यहां से लड्डू प्रसाद खरीद सकेंगे।
डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्था

चार पहिया वाहन पार्किंग

1. इंदौर/देवास/मक्सी मार्ग सेः वाहन कर्कराज, भील समाज पार्किंग। वैकल्पिक मन्नत गार्डन, इम्पीरियल होटल के पीछे।

2. बड़नगर/नागदा मार्ग सेः मोहनपुरा ब्रिज से कार्तिक मेला मैदान।

3. आगर मार्ग से मकोडिया आम से कार्तिक मेला मैदान वैकल्पिकः कृषि उपार्जन मैदान।

दो पहिया वाहन पार्किंग

1. इंदौर/देवास/मक्सी मार्ग से नरसिंह घाट पार्किंग।

2. बड़नगर /आगर/नागदा मार्ग से हरसिद्धी पाल पार्किंग। वैकल्पिक शंकराचार्य चौराहा गुरुद्वारा पार्किंग।

भारी वाहन डायवर्सन

1. इंदौर से नागदा /आगर/मक्सी मार्ग, तपोभूमि-देवास बायपास।

2. मक्सी से इंदौर मार्ग, नरवर बायपास।

3. बड़नगर/नागदा/आगर मार्ग, मोहनपुरा ब्रिज से देवास रोड।

वाहन प्रतिबंधित मार्ग

(31 दिसंबर शाम 4 बजे से)

1. हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा।

2. जंतर-मंतर से चारधाम पार्किंग।

3. शंकराचार्य चौराहा से नरसिंहघाट।

पार्किंग से निकास मार्ग

1. कर्कराज/नरसिंहघाट पार्किंग, भूखी माता मार्ग।

2. इंटरपिटिशन पार्किंग, जयसिंहपुरा से लालपुल।

3. हरिफाटक पार्किंग, वाकणकर ब्रिज।

रिजर्व पार्किग

इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रशांति चौराहा।

नोटः नगर निगम द्वारा चारधाम टर्निंग तक बस सेवा उपलब्ध।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments