Wednesday, May 21, 2025
Homeमनोरंजनअनु अग्रवाल ने छोटी सी ड्रेस में किया ऐसा डांस, यूजर्स ने...

अनु अग्रवाल ने छोटी सी ड्रेस में किया ऐसा डांस, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

मुंबई

नब्बे के दशक में फिल्म ‘आशिकी’ से रातोंरात स्टार बनीं अनु अग्रवाल इस वक्त अपने एक वीडियो लेकर चर्चा में हैं, जिसे कारण यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। अनु अग्रवाल ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह छोटी सी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

अनु अग्रवाल ने वीडियो शेयर कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘जमकर पार्टी करना, जमकर मेहनत करना और मेडिटेशन मेरा मोटो है।’ लेकिन अनु अग्रवाल अपने पहने कपड़ों और डांस करने के तरीके के कारण यूजर्स के निशाने पर आ गईं।

यूजर्स ने सुनाया- बकवास और एकदम घटिया
एक यूजर ने लिखा, ‘क्या बकवास है। प्लीज अनु अपनी क्लास मेनटेन रखो। हमें तुम ‘आशिकी’ में बहुत अच्छी लगी थीं। उसे बर्बाद मत करो।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्लासी बनो। ये क्या घटियापन है?’ एक और कमेंट है, ‘ये इतना चीप डांस क्यों कर रही है?’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये 2024 है 1990 नहीं मैडम। कब तुम बड़ी होगी और ये बच्चों का फ्रॉक पहनना बंद करोगी?’

1999 में हुआ था एक्सीडेंट, महीनेभर कोमा में रहीं
मालूम हो कि ‘आशिकी’ जैसी हिट के बाद अनु अग्रवाल ने कुछ और फिल्मों में काम किया था, पर वो नहीं चलीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। साल 1999 में अनु अग्रवाल का जानलेवा एक्सीडेंट हुआ, जिसके कारण वह 29 दिन तक कोमा में रही थीं और चेहरा भी बिगड़ गया था। इसके कारण अनु अग्रवाल की याददाश्त भी चली गई।

अनु अग्रवाल की चली गई थी याददाश्त, कुछ नहीं याद
एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने कहा था कि उन्हें अब ‘आशिकी’ के बाद का कुछ याद नहीं है। उन्होंने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा था, ‘एक्सीडेंट के बाद जब मेरी याददाश्त चली गई तो मैंने फिल्म देखी। मेरी मां ने फिल्म चलाई, लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी जुड़ नहीं पाई। मैं स्क्रीन पर मौजूद लड़की से खुद को जोड़ नहीं पाई।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ‘मेरी मां कहती रहीं कि ये तुम हो। मैं बस एक बच्चे की तरह इसे देखता रही, लेकिन मैं कनेक्ट नहीं कर सकी। उस समय ‘आशिकी 2′ आ गई थी, इसलिए उन्होंने मुझे वो फिल्म भी दिखाई, पर मुझे कुछ समझ नहीं आया।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments