Tuesday, May 20, 2025
Homeदेशजिलाधिकारी ने स्कूलों से जुड़ा एक अहम आदेश जारी किया, नर्सरी से...

जिलाधिकारी ने स्कूलों से जुड़ा एक अहम आदेश जारी किया, नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे

नोएडा
ठंड और घने कोहरे को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी स्कूलों से जुड़ा एक अहम आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, जिले के नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

स्कूल बंद करने का कारण
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण बच्चों को स्कूल आने में कठिनाई हो रही थी, और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। सर्दी और कोहरे के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता था, इसलिए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है।

तापमान और AQI
आज सुबह नोएडा का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, हवा की गुणवत्ता (AQI) 170 दर्ज की गई है, जो सामान्य स्तर पर है। इस सर्दी और कोहरे को ध्यान में रखते हुए, जिले के नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जब तक डीएम द्वारा अगला आदेश नहीं आता, तब तक यह आदेश लागू रहेगा।

अन्य राज्यों में भी स्कूल बंद
नोएडा में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी ठंड और सर्द हवाओं के कारण कई जगहों पर स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। इस समय ठंडी लहरें बच्चों के लिए मुश्किल पैदा कर रही हैं, और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments